चिकित्सक समाज रक्षक के रूप में काम करते हैं-एसडीओ
डाक्टर्स डे पर नगर के छठिया पोखरा स्थित एक सभागार में चिकित्सकों ने एक दूसरे को किया सम्मानित
केटी न्यूज/डुमरांव
समाज के सजग प्रहरी के रूप में अपने समाज सेवा के बल पर चिकित्सक हमेशा से समाज रक्षक के रूप में 24 घंटे अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हैं। इनके लिए छुट्टी का दिन नहीं होता है। उक्त बाते नगर के छठिया पोखरा स्थित रेडक्रास सोसाइटी कार्यालय में सोसाइटी की तरफ आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मौजूद एसडीओ राकेश कुमार ने कही।
इस मौके पर अनुमंडल के प्रमुख चिकित्सक मौजूद रहे अपनी बातों को साझा किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. गिरीश कुमार सिंह उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन मोहन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डा. बालेश्वर सिंह ने कहा कि मानव की सेवा करना मनुष्य का सेवा करना हर मनुष्य का कर्त्तव्य होता है।
इसमें विशेष योगदान एक चिकित्सक का होता है। चिकित्सक अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग और तैयार रहते हैं। वहीं मौके पर मौजूद डाक्टर आनंद पांडेय, डा. विनीत सिंह, डा. रवि प्रसाद, डा. शैलेश श्रीवास्तव, डा. चंद्रशेखर, डा. आर्यन शर्मा, डा. सुमित सौरव, डा. एस प्रिया, डा. अजाय कुमार, डा. लीना कुमारी, डाक्टर बील प्रवीण, डा. भाष्कर मिश्रा, डा. अब्दुल रशीद हाशमी, डा. साकार सिंह, डा. सिद्धार्थ सिंह, डा. अजीत सिंह, डा. प्रेमा कुमारी, डा. मोनिका सिंह, डा. एस के सैनी सहित अन्य को
मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से अजय सिंह, विमलेश कुमार, डा. मनीष कुमार शशि, पूर्व सचिव मोहन गुप्ता, धीरज कुमार, अजय राय, धीरेन्द्र सिंह, मंटू, अनिल केशरी, अभय पांडेय, सुरेन्द्र राय, रघुनाथ मिश्रा, लक्ष्मीनारायण पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।
मेथोडिस्ट अस्पताल में मना चिकित्सक डे
प्रतापसागर मेथोडिस्ट ऑस्पताल में भी डाक्टर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर डाक्टर आर के सिंह ने कहा कि मताहत चिकित्सकों का मानव सेवा धर्म है, इस धर्म को चिकित्सक बखुबी निभाते हैं। इस मौके पर चिलहरी स्कूल के शिक्षकों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये। अन्य चिकित्सकों में डा. दीपक नेहार, डा. विभा सिंह, डा. एस धर विश्वास, डा. वृजभूषण सिंह, डा. एस के सिंगर, डा. दीलीप, डा. सत्यम, डा. रौशन, अभिषक आदि की सराहनीय भूमिका रही।