पांच कॉर्टन शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, स्वीफ्ट डिजायर कार व पलस्सर बाइक जब्त, तीन फरार

पांच कॉर्टन शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, स्वीफ्ट डिजायर कार व पलस्सर बाइक जब्त, तीन फरार

- रविवार की तड़के सुबह कोरानसराय थाना के सामने राजवाहा मार्ग पर गुप्त सूचना पर मिली सफलता

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबो पर पानी फेरते हुए शराब लदी एक स्वीफ्ट डिजायर कार तथा एक पल्सर बाइक के साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अंधेरे का फायदा उठा तीन तस्कर भागने में सफल रहे। जिनकी पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार कोरानसराय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की एक बड़ी खेप लेकर इलाके से गुजरने वाले है।

इस सूचना पर पुलिस ने थाना के सामने राजवाहा मार्ग पर दखिनांव मोड़ के पास अपना जाल बिछाया। सुबह करीब 3 बजे डुमरांव की तरफ से एक पल्सर बाइक आते दिखाई दी। जो शराब तस्करों के आगे आगे लाईनर की भूमिका में चल रहा था। पुलिस ने जब अचानक सड़क पर आ उसे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक छोड़ खेत के रास्ते भाग निकला। थोड़ी देर बाद ही उसके पीछे से एक स्वीफ्ट डिजायर कार

आती दिखाई दी। पुलिस को देखते ही कार से दो तस्कर कूद कर भाग निकले जबकि पुलिस ने चालक को पकड़ लिया और तलाशी ली तो कार के डिक्की में छिपाकर रखा गया पांच कॉर्टन में 8 पीएम ब्रांड का कुल 240 फ्रुटी पैक शराब बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक की पहचान कोरानसराय के दिनेश साह पिता अजय साह के रूप में हुई है।

वही जब्त पल्सर बाइक इसी थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के एक कुख्यात शराब तस्कर की है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि फरार तीनों तस्करों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वही पुलिस ने स्वीफ्ट डिजायर कार व पल्सर बाइक को जब्त कर लिया है।