रंगदारी देने से किया इंकार तो गोलिययों की तड़तड़ाहट से दहला राजपुर, मचा भगदड

रंगदारी देने से किया इंकार तो गोलिययों की तड़तड़ाहट से दहला राजपुर, मचा भगदड

- मौके पर पहुंची पुलिस ने एक लग्जरी वाहन तथा शराब किया बरामद

केटी न्यूज /राजपुर 

बुधवार की देर शाम राजपुर क्षेत्र के सौरी पलिया बधार गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। रंगदारी मांगने को लेकर चौसा पॉवर प्लांट में मिट्टी भराई का ठेका लेने वाले एक ठिकेदार तथा स्थानीय गांव के एक कथित रंगदार के बीच यह विवाद हुआ था। जिसमें रंगदारी नहीं देने पर कथित रंगदार द्वारा फायरिंग करने का आरोप लगा है। इस मामले में एक नामजद एवं कई अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार चौसा थर्मल पावर प्लांट में इन दिनों मिट्टी भराई का काम चल रहा है। एलएनटी के ठेकेदार पवन चौधरी सौरी पलिया बधार में किसानों से बात कर मिट्टी की कटाई कर थर्मल पावर प्लांट में भेज रहे थे। इस दौरान पलिया गांव के रहने वाला नौशाद अंसारी बधार में पहुंचकर कर कार्यस्थल पर रंगदारी की मांग करने लगा। जिसकी सूचना काम कर रहे मजदूरों ने ठेकेदार के सहयोगी गुड्डू सिंह को दी। सूचना मिलने पर यह अपने कई समर्थकों के साथ कार्यस्थल पर जा रहे थे। इससे पूर्व ही रंगदारी की मांग करने वालों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। गोलियों की आवाज सुनते ही अफरा तफरी मच गया। गाड़ी में सवार सभी लोग खेत पर ही गाड़ी छोड़ आनन-फानन में अपनी जान बचा कर भागने लगे। यहां से सुरक्षित वापस निकलने के बाद गुड्डू सिंह ने इसकी सूचना बक्सर एसपी को दी।

एसपी के निर्देश पर पहुंची राजपुर पुलिस ने मौके से एक ब्रेजा वाहन को जब्त किया है। उक्त वाहन से एक बोतल शराब भी बरामद किया गया। हालांकि आरोपी भाग खड़े हुए थे। वही प्रभारी थाना अध्यक्ष संजय कुमार पासवान ने बताया कि एलएनटी के ठेकेदार पवन चौधरी के लिखित आवेदन पर रंगदारी की मांग करने वाले पलिया गांव निवासी नौशाद अंसारी सहित कई अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि वाहन से शराब की बोतल भी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वही इस घटना की चर्चा क्षेत्र में दूसरे दिन भी होते रही। लोग फायरिंग करने वाले के दुस्साहस की चर्चा कर रहे थे। बता दें कि 1320 मेगावाट के चौसा थर्मल पॉवर प्लांट के निर्माण के साथ ही विवाद शुरू हो गए है। कभी मुआबजे को लेकर किसानों का आंदोनल तो कभी कामगरों की मौत के मामले से कंपनी सुर्खियों में रही है। वही अब मिट्टी भराई को लेकर चली गोली से एक बार फिर से यह कंपनी चर्चा में आ गई है। हालांकि इस घटना के बाद गुरूवार को मिट्टी भराई का काम जारी रहा।