शराब बेचने और पीने से मना करने पर युवक की पिटाई, बचाने आई मां को चाकुओं से गोदा, हालत गंभीर
 
                                - नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नोनियाडेरा गांव की है घटना
- गांव को नशामुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान से जुड़ा था युवक
केटी न्यूज/डुमरांव
गांव में शराब बेचने तथा पीने से मना करने तथा उनकी करतूतों का मोबाईल में बीडीओ बनाने से नाराज शराब तस्करों ने एक युवक की लात घुसों से पिटाई कर दी। बीच बचाव करने आई उसकी मां को चाकू मार जख्मी कर दिया गया। तस्करों की चाकुबाजी में मां-बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल तथा वहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

घटना नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नोनियाडेरा गांव में सोमवार दोपहर एक बजे की है। इसकी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मामले की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने युवाओं की एक टीम बनाई थी तथा उनसे शराब बेचने तथा पीने वालों की जानकारी पुलिस को देने के लिए जागरूक किया था।

इसी जागरूकता अभियान से जुड़ा गांव का युवक मनीष कुमार ने दोपहर में गांव के पास कुछ लोगों को बैठ शराब बेचते और पीते देखा। मनीष ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तथा उनकी हरकतों को अपने मोबाईल में कैद करने लगा। इस दौरान तस्कर उसे दौड़ाकर पकड़ लिए तथा उसका मोबाईल छिन फेंक दिए और उसकी पिटाई करने लगे।

इसकी जानकारी मिलते ही उसकी मां उसे बचाने गई। इसी दौरान नामजदों ने उसे तथा उसकी मां को भी चाकू मार दिया। मां के पेट में चाकू लगा है तथा उसकी हालत नाजूक बनी हुई है। हालांकि घटना के बाद से पीड़ित इलाज कराने में व्यस्त है। जिस कारण एफआईआर दर्ज नहीं हो सका है।

वैसे इस घटना को ले गांव में तनाव व्याप्त है। डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिली है। इसकी जांच करवाई जा रही है। पीड़ितों द्वारा इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है।
 
                             
                             Keshav Times
                                    Keshav Times                                 
                             
                             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
            
 
    
 
    
 
    
 
    
