दबंगई दिखाने के लिए गांव में लहरा रहा था कट्टा, गिरफ्तार
दबंगई दिखाने के लिए गांव में लहरा रहा था कट्टा, गिरफ्तार
केटी न्यूज/राजपुर
राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा पंचायत अंतर्गत बहुआरा गांव में सोमवार को सुबह एक युवक सरेआम कट्टा लहरा अपनी दबंगई का धाक जमा रहा था। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही तत्काल राजपुर पुलिस माके पर पहुंची तथा आरोपी को एक देशी कट्टा तथा छह गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया युवक ओमप्रकाश सिंह है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह युवक अपने आपको गांव में दबंग दिखाने के लिए कट्टा लेकर लहरा रहा था। जिसे देख कई युवक भयभीत हो गए थे। जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारियों की गठित टीम ने पहुंचकर फिल्मी अंदाज में इसे पकड़ लिया। जिनके पास से एक देशी पिस्टल एवं छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि युवक के पास से कट्टा व गोली बरामद हुआ है। उसे आर्म्स ऐक्ट में जेल भेजा गया है।