चौगाईं में भारी मात्रा में शराब बरामद, स्कॉर्पियो चालक फरार
वाहन में मिले पर्स और मोबाइल के आधार पर जांच शुरू
केटी न्यूज/चौगाईं
जिले के मुरार थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया। हालांकि, जिस वाहन से शराब की तस्करी की जा रही थी, उसका चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। लेकिन, पुलिस ने वाहन से जब्त कागजात के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। सूचना मिलने के बाद डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है
कि बुधवार की देररात मुरार थाने की पुलिस रात्री गश्ती के लिए निकली थी। इस दौरान चौगाई के समीप अल्लाउद्दीन मोड़ के समीप पुलिस की गश्ती वाहन जा रही थी। उसी दौरान शराब से भरी स्कॉर्पियो दूसरी ओर आ रही थी। पुलिस वाहन देख स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी वहीं खड़ी की और भाग निकला। जब पुलिस वाहन स्कॉर्पियो के करीब गई तो उन्हें कुछ संदेह हुआ। जिसके बाद पुलिस जवानों ने गाड़ी की तलाशी ली। जिसमें शराब की पेटियां रखी मिली। हालांकि स्कॉर्पियो में किसी न देख
उन्होंने वाहन की पूरी तलाशी ली। इस दौरान जवानों का स्कॉर्पियो में चालक का पर्स और मोबाइल भी बरामद किया गया। जिसके बाद सभी चीजों को जब्त करते हुए स्कॉर्पियो को थाने लाया गया। इधर, शराब की बड़ी खेप की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी भी देररात पहुंचे। जहां शराब की बोतलों की गिनती के साथ-साथ चालक के पर्स और मोबाइल के आधार छानबीन शुरू कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही शराब तक्सर और उसके गिरोह का पदार्फाश किया जाएगा।