जन्मदिन की पार्टी मना लौट रहा युवक, कट्टे के साथ गिरफ्तार
- वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सोनवर्षा ओपी पुलिस को मणियां गांव के पास मिली सफलता
केटी न्यूज/नावानगर
दोस्त की शादी में भौकाल जमाने के लिए कट्टा लेकर जाना एक युवक को महंगा पड़ गया है। वहां से लौटने के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। उसकी गिरफ्तारी सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के मणियां गांव के पास से की गई है। गिरफ्तार युवक मणिया छपरा गांव का योगेन्द्र सिंह है। मिली जानकारी के अनुसार वह पड़ोस के गांव में अपने एक दोस्त के जन्मदिन पार्टी में शामिल होने कट्टा लेकर गया था। इधर सोनवर्षा ओपी पुलिस मणिया छपरा मार्ग पर गश्ती अभियान चला रही थी। जैसे ही वह पुलिस वाहन के करीब पहुंचा और पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया, तो वह भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कमर से एक देशी कट्टा मिला। इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई। पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली है। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। हालांकि पूछताछ के दौरान उसने पुलिस के सामने कौन कौन से राज उगले है तथा कट्टा लेकर क्यों घूम रहा था आदि सवालों का जवाब नहीं मिल पाया है। सोनवर्षा ओपी थाने के प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक को जेल भेज दिय गया है।