बक्सर: अंधविश्वास के आड़ में लूट: साधु के रूप में बहुरूपिए ने जलेबी में नशीला पदार्थ खिला पूरे परिवार को बेहोश कर आभूषण व नगदी ले भागा

बक्सर: अंधविश्वास के आड़ में लूट: साधु के रूप में बहुरूपिए ने जलेबी में नशीला पदार्थ खिला पूरे परिवार को बेहोश कर आभूषण व नगदी ले भागा

- पीड़ितों का गंभीर अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है इलाज

- कोरानसराय थाना क्षेत्र के चुआड़ गांव की है घटना, पुलिस ने जताई अनभिज्ञता

केटी न्यूज/डुमरांव

अंधविश्वास के चक्कर में लोग मुशीबतों को मोल लेते है। एक ऐसा ही मामला शुक्रवार को कोरानसराय थाना क्षेत्र चुआड़ गांव में सामने आया है। यहा साधु के वेश में आए एक बहुरूपिए ने एक परिवार को झांसे में ले किस्मत बदलने के नाम पर जलेबी में नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे पूरा परिवार बेहोश हो गया। इसके बाद वह आराम से घर में रखे आभूषण, नगदी तथा अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गया है। आस पास के लोगों को जब इस घटना की भनक लगी तो सभी को बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए लेेकर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। जहा समाचार लिखे जाने तक उनका इलाज जारी था। हालांकि प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत सुधर रही है।

नशीली जलेबी खाने वालों में गृह स्वामी सुरेन्द्र पांडेय ( 50 वर्ष ) उनकी पत्नी धर्मशीला देवी, पुत्री खुशबू, रीमा, अंतिमा के अलावे तीन और पुत्रियां, बेटा तथा एक नाती शामिल है। हालांकि बहरूपिए द्वारा घर से कितना आभूषण व नगदी की चोरी की है उसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। परिवार वालों के स्वस्थ होने के बाद ही यह पता चल सकता है कि उक्त तथाकथित साधु ने उन्हें कितना का चुना लगाया है। इस घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों की मानें तो सुरेन्द्र पांडेय का पूरा परिवार उक्त जलेबी को खा बेहोश हो गया था। आस पास के लोगों को जानकारी मिलते ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के बाद से गांव में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में शामिल होने आए दूर दराज के साधुओं से भी लोग परहेज करने लगे है।

साधु का स्वांग देख झांसे में आ गया पूरा परिवार

जानकारी के अनुसार चुआड़ पश्चिम टोला के सुरेन्द्र पांडेय का परिवार काफी आस्तिक प्रवृति का है। उन्हें छह बेटी व एक बेटा है। शुक्रवार को दोपहर उनके घर एक तथाकथित साधु आया। उसके वेष भूषा को देख पांडेय का परिवार काफी खुश हुआ तथा बढ़िया से आवभगत किया। आवभगत के बाद साधु ने अपने साथ लाए जलेबी को पूरे परिवार को प्रसाद बता खिला दिया। जानकारों का कहना है कि जलेबी खाने के बाद पूरा परिवार एक एक कर बेहोश हो गया। इसके बाद साधु सारा सामान लेकर फरार हो गया। कुछ देर बाद पड़ोस की एक महिला किसी काम से उनके घर गई तो उनकी हालत देख उसकी चीख निकल गई। वह शोरगुल मचाते हुए उनके घर से निकली तथा आस पास के लोगों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद लोग आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाए।

पहले से आता जाता रहा है साधु

ग्रामीण सूत्रों की मानें तो उक्त तथाकथित साधु पिछले एक-डेढ़ वर्षों से उनके घर आता जाता रहा है। इस दौरान उसने परिवार वालों पर भरोसा भी जमा लिया होगा। यही कारण है कि जब वह नशीली जलेबी खिलाया होगा तो परिवार वाले पूर्व परिचित होने के कारण किसी तरह का शक नहीं किए होंगे। हालांकि पीड़ित परिवार इस स्थिति में नहीं था कि वह घटना के संबंध में जानकारी कुछ भी जानकारी दें सके। जिस कारण उनका बयान नहीं लिया जा सका।  

गांव में पहली घटना हतप्रभ है ग्रामीण

बता दें कि यह घटना चुआड़ तथा आस पास के गांव के लिए पहली ऐसी घटना है जब किसी तथाकथित साधु ने पूरे परिवार को झांसे में ले उन्हें नशीला पदार्थ खिला लूटा है। इस घटना के बाद से ग्रामीण डरे सहमें है। गांव के युवा सामाजिक कार्यकर्ता गांधी पांडेय ने बताया कि उनके गांव में पहले ऐसी घटना नहीं हुई थी। 

कहते है एसडीपीओ

घटना की जानकारी मिलते ही चुआड़ पहुंच मामले की जांच की गई। सुरेन्द्र पांडेय के घर में एक बक्सा का ताला टूटा मिला है। परिजनों के स्वस्थ होने के बाद ही पता चलेगा कि कितने की संपति को उक्त जालसाज ले गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके अनुसार पति पत्नी के बीच विवाद था। इसी विवाद को सुलझाने के बहाने वह बहरूपिया पूरे परिवार को झांसे में ले लिया था। परिजनों से जानकारी लेने के बाद तथाकथित साधु की पड़ताल की जाएगी। - अफाक अंसारी, एसडपीओ, डुमरांव