बक्सर के सारिमपुर में युवक को सिर में अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजूक
मंगलवार की शाम बक्सर के सारिमपुर अज्ञात अपराधियों ने युवक के सिर के बीचों-बीच गोली मार दी। गोली सिर के पार कर गई है। परिजनों के अनुसार सारिमपुर मदरसे से युवक वापस जा रहा था।
 
                                
केटी न्यूज/बक्सर
मंगलवार की शाम बक्सर के सारिमपुर अज्ञात अपराधियों ने युवक के सिर के बीचों-बीच गोली मार दी। गोली सिर के पार कर गई है। परिजनों के अनुसार सारिमपुर मदरसे से युवक वापस जा रहा था। उसी दौरान अचानक अवाज तेज हुई। लोग नजदीक जाकर देखे तो पता चला कि एक युवक गिरा हुआ है। जिसके बाद परिजन बक्सर गोलम्बर स्थित विष्वामित्र हॉस्पीटल लेकर आए। युवक की पहचान सारिमपुर निवासी सोनू साह 18 पिता खालिद साह के रूप में हुई है।

घटना स्थल पर पहुंचे बक्सर सदर एसडपीओ धीरज कुमार
 
                             
                             Keshav Times
                                    Keshav Times                                 
                             
                             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
            
 
    
 
    
 
    
 
    
