फरार शराब तस्कर को पकड़ने गई सिमरी पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी
बुधवार की रात थाना क्षेत्र के बलिहार गांव की है घटना, सात पर एफआईआर दर्ज
केटी न्यूज/सिमरी
बुधवार की रात थाना क्षेत्र के बलिहार गांव में एक फरार शराब तस्कर को पकड़ने गई सिमरी पुलिस पर तस्कर के परिजनों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष समेत कुल पांच पुलिसकर्मी आंशिक रूप से जख्मी हुए है। वही परिजनों के भारी विरोध के कारण पुलिस टीम उसे गिरफ्तार किए बगैर ही
बैरंग लौट आई। गुरूवार को इस मामले मेें थानाध्यक्ष ने उसके सात परिजनों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी की रणनीति बना रही है। जानकारी के अनुसार सिमरी पुलिस बुधवार की रात बलिहार गांव के फरार शराब तस्कर दीपू पासवान को पकड़ने उसके घर गई थी।
इसी दौरान घर की महिलाओं समेत अन्य परिजनों ने पुलिस टीम पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष अमन कुमार, एएसआई सुमन कुमार व
उत्तम कुमार के अलावे दो अन्य पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई है। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले शराब तस्कर के परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।