बसंत पंचमी पर नरबतपुर में आयोजित की गई विराट दंगल प्रतियोगिता

बसंत पंचमी के अवसर पर महावीरी पूजा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति रविवार को नगर के नरबतपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय व जिला क्षेत्र के अलावा बिहार व यूपी के विभिन्न क्षेत्रों से आये पहलवानों ने दाव-पेंच का करतब दिखाया और हजारों- हजार के इनाम बटोरे।

बसंत पंचमी पर नरबतपुर में आयोजित की गई विराट दंगल प्रतियोगिता

- दंगल में नामी-गिरामी पहलवानों ने दिखाए दांव-पेंच, खूब हुई इनामों की वर्षा

केटी न्यूज/बक्सर 

बसंत पंचमी के अवसर पर महावीरी पूजा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति रविवार को नगर के नरबतपुर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय व जिला क्षेत्र के अलावा बिहार व यूपी के विभिन्न क्षेत्रों से आये पहलवानों ने दाव-पेंच का करतब दिखाया और हजारों- हजार के इनाम बटोरे। 

जहा इन जमावड़ो के बीच चौसा के पहलवानों का खूब दबदबा रहा चौसा के पिंटू, अरमान व आकाश ने अपने प्रतिद्वंदियों को दांव-पेंच से पटकनी दे हजारों के इनाम जीते। इसके अलावा कुश्ती प्रतियोगिया में अखाड़े पर आये अन्य पहलवानों ने अपने दांव-पेच, कला-करतब का प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंदी पहलवानो को पटकनी दी व हजारो हजार के इनाम बटोरे।

इन पहलवानो में चौसा के पिंटू पहलवान कुश्ती मे आकर्षक का केंद्र रहा।  पिंटू पहलवान यूपी के वाराणसी के पहलवान के बीच इनामी कुश्ती मुकाबला हुआ। जहा प्रतियोगिता में कई नामी पहलवानों का मुकाबला बराबरी पर छुटा। हालांकि पहलवानों के दांव-पेंच की कला ने दर्शकों को  मुग्ध किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका सेना के श्रीभगवान पहलवान ने निभायी।

आयोजन समिति में दीनबन्धु सिंह, संजय साधु, सतीश यादव, आदि भारी संख्या में ग्रामीण दर्शक उपस्थित थे।