15 फरवरी को बक्सर आएंगे नीतीश कुमार, कार्यक्रम घोषित, तैयारी तेज

प्रगति यात्रा के तहत सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 फरवरी को बक्सर आ रहे है। तीसरे चरण के तहत उनके प्रगति यात्रा का कार्यक्रम रविवार को घोषित किया गया। इसके तहत 15 फरवरी को उनका कार्यक्रम बक्सर में तय किया गया है। कार्यक्रम घोषित होते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है।

15 फरवरी को बक्सर आएंगे नीतीश कुमार, कार्यक्रम घोषित, तैयारी तेज

केटी न्यूज/बक्सर

प्रगति यात्रा के तहत सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 फरवरी को बक्सर आ रहे है। तीसरे चरण के तहत उनके प्रगति यात्रा का कार्यक्रम रविवार को घोषित किया गया। इसके तहत 15 फरवरी को उनका कार्यक्रम बक्सर में तय किया गया है। कार्यक्रम घोषित होते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है। 

हालांकि, बक्सर में वे कहां आएंगे अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन अबतक जिला प्रशासन द्वारा सिमरी अंचल के केशोपुर जल शोध संयत्र के क्रियान्वयन तथा पर्षनपाह पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में रूचि लेने से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तीसरे चरण के प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिमरी प्रखंड के केशोपुर व पर्षनपाह पंचायत में ही आएंगे।