रोमांचक मुकाबले में शाहपुर को एक रन से पराजित कर छतनवार बनी चैंपियन
मनपा में आयोजित 10-10 ओवर के क्रिकेट प्रतियोगिता को यंग स्टार क्लब छतनावार की टीम ने जीत ली है। फाइनल में छतनवार की टीम ने रोमांचक मुकाबले में शाहपुर को एक रन से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जय मां जवरही क्रिकेट क्लब मनपा द्वारा किया गया था।

-- जय मां जवरही क्रिकेट क्लब मनपा द्वारा आयोजित किया गया था क्रिकेट प्रतियोगिता
केटी न्यूज/डुमरांव
मनपा में आयोजित 10-10 ओवर के क्रिकेट प्रतियोगिता को यंग स्टार क्लब छतनावार की टीम ने जीत ली है। फाइनल में छतनवार की टीम ने रोमांचक मुकाबले में शाहपुर को एक रन से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन जय मां जवरही क्रिकेट क्लब मनपा द्वारा किया गया था।
शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में छतनवार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 125 रन का मजबूत स्कोर बना शाहपुर को मैच जीतने के लिए 126 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जबाव में खेलने उतरी शाहपुर टीम निर्धारित ओवरों में 124 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई। फाइनल मैच का मैंन ऑफ द मैच छतनवार के राजलाल यादव को दिया गया।
उन्होंने मात्र 22 गेंदों में ही 70 रनों की विस्फोटक पारी खेल अपने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जबकि मैंन ऑफ द सीरीज छतनवार के ही राकेश यादव को चुना गया। राकेश ने पहले मैच में बल्ले से 65 रन बनाने के साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। राकेश पूरी प्रतियोगिता अपनी टीम की तरफ से बेहतर प्रदर्शन किए, जिस कारण उन्हें प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
वहीं, प्रतियोगिता के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे तथा हर चौकों व छक्कों पर तालिया बजा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर रहे थे। फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने उनका भरपूर मनोरंजन किया तथा मैदान के चारों तरफ चौकों-छक्कों की बारिश कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान दर्शक टस से मस नहीं हो रहे थे।
मैन ऑफ द मैच चुने गए छतनवार के राजलाल यादव ने कहा कि उनका प्रयास अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाना था। उन्होंने कहा कि टीम को जीताने में योगदान देना हमेशा अच्छा लगता है। वहीं, दर्शकों ने भी इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण स्तर की खेल प्रतिभाएं निखरती है।