मात्र 12.1 ओवर में 71 रन पर आल आउट हो गई रोहतास की टीम, पटना ने 8.1 ओवर में किया चेज

स्थानीय राज हाई स्कूल के खेल मैदान में संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के तत्वावधान में चल रहे एक लाख एक हजार रूपए के इनामी चैलेजर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा व अंतिम सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को पटना व रोहतास की टीमों के बीच खेला गया।

मात्र 12.1 ओवर में 71 रन पर आल आउट हो गई रोहतास की टीम, पटना ने 8.1 ओवर में किया चेज

- सदर विधायक संजय कुमार तिवारी व डुमरांव बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने किया उद्घाटन

- संत जॉन सकेन्ड्री स्कूल के तत्वावधान में आयोजित डुमरांव चैलेंजर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता जारी, आज पटना व आरा के बीच होगा खिताबी मुकाबला

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय राज हाई स्कूल के खेल मैदान में संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के तत्वावधान में चल रहे एक लाख एक हजार रूपए के इनामी चैलेजर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा व अंतिम सेमीफाइनल मुकाबला शनिवार को पटना व रोहतास की टीमों के बीच खेला गया।इस मैच में पटना की टीम ने एकतरफा अंदाज में रोहतास को सात विकेट से रौंद फाईनल में जगह बनाई, जहां रविवार को उसका मुकाबला दूसरे गु्रप से फाईनल में पहुंचने वाली आरा की टीम से होगा।

मैच में टॉस जीतने से लेकर परिणाम तक में पटना का दबदबा रहा। पटना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पटना की धारदार गेंदबाजी के आगे रोहतास की टीम मात्र 12.1 ओवर में मात्र 71 रन पर सिमट गई। रोहतास की तरफ से दीपू ने सबसे अधिक 20 रन की पारी खेली। जबकि पटना टीम के पवन कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पवन के नेतृत्व में पटना के सभी गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की तथा उनके क्षेत्ररक्षकों ने भी मुश्किल कैचों को पकड़ रोहतास के बल्लेबाजों को विकेट पर खड़ा नहीं होने दिया। आलम यह था कि रोहतास के आधे से अधिक बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सकें। जबकि निर्धारित ओवर के 3.5 ओवर पहले ही पूरी टीम आल आउट हो गई।

72 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की टीम ने तुफानी अंदाज में बल्लेबाजी की तथा मात्र 8.1 ( 49 गेंदो ) में ही मात्र तीन विकेट गवांकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पटना की तरफ से गुड्डू ने 33 रन की तेज तर्रार पारी खेल रोहतास के स्कोर को बौना साबित कर दिया। रोहतास की तरफ से अमन ने 2 विकेट हासिल किये, हालांकि उनका यह प्रदर्शन भी पटना को एकतरफा जीत दर्ज करने से रोक नहीं सका। पटना की टीम ने सात विकेट की बड़ी जीत दर्ज कर फाईनल में पहुंची है। अपने दोनों मुकाबले को एकतरफा अंदाज में जीतने वाली पटना की टीम को फाईनल में इसका मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा।

पवन कुमार को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार  

आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना के पवन कुमार को हैप्पी सिंह, रेहान अली और अंग्रेजी शिक्षक अजितेश कुमार और मिस्टर मनोज के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे। स्कोरर के रूप में चेतन रहे और अंपायर की भूमिका में हैप्पी सिंह और शुभम सिंह मौजूद रहे।

हार को चुनौती मान जीत का प्रयास करना चाहिए - सदर विधायक

इस सेमीफाइनल मुकाबले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी व डुमरांव बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

अपने संबोधन में

सदर विधायक ने इस आयोजन के लिए आयोजक संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के सह निदेशक शुभम सिंह को धन्यवाद दिया और कहा कि खेल के दौरान हार या जीत होती है। हमे हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि हार से सीख ले जीत का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से इसी भावना से खेलने की सीख दी। उन्होंने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि जीवन के प्रत्येक हार को चुनौती मान जीत के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए, तब जाकर सफलता मिलती है। 

खेल में अनुशासन जरूरी

वही, अपने संबोधन में डुमरांव बीडीओ संदीप कुमार पांडेय ने कहा कि खेल में अनुशासन बहुत जरूरी है। हर बड़ा खिलाड़ी काफी अनुशासित होता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है। खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देना चाहिए तथा तथा खेल से खेल को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए। बीडीओ ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामना दी तथा बेहतर खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया।