डुमरांव चैलेंजर ट्राफी, गाजीपुर को तीन विकेट से हरा फाईनल में पहुंचा आरा
संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के तत्वावधान में स्थानीय राज हाई स्कूल के खेल मैदान में चल रहे डुमरांव चैलेंजर ट्रॉफी 2025 टेनिस बॉल इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मैच बुधवार को गाजीपुर व आरा की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें आरा की टीम ने गाजीपुर को तीन विकेट से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। आरा की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले सत्येन्द्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
- बुधवार को खेला गया डुमरांव चैलेंजर ट्राफी का पहला सेमीफाईनल मुकाबला
- बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने किया मैच का उद्घाटन
केटी न्यूज/डुमरांव
संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के तत्वावधान में स्थानीय राज हाई स्कूल के खेल मैदान में चल रहे डुमरांव चैलेंजर ट्रॉफी 2025 टेनिस बॉल इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाईनल मैच बुधवार को गाजीपुर व आरा की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें आरा की टीम ने गाजीपुर को तीन विकेट से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया। आरा की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले सत्येन्द्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
गाजीपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। गाजीपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों के खेल में अपने 9 विकेट गवांकर 144 रन का मामूली स्कोर बनाया। गाजीपुर की तरफ से रवि ने अधिकतम 39 रन की पारी खेली। आरा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सत्येंद्र और गौरव ने 3-3 विकेट चटकाए। 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा की टीम ने 14.4 ओवर में ही सात विकेट खो लक्ष्य हासिल कर लिया। आरा की तरफ से रोहित ने एक चौका व तीन छक्के के सहारे सर्वाधिक 24 रन की पारी खेली।
इसके अलावे सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी पारिया खेल अपने टीम के जीत में योगदान दिया। लक्ष्य छोटा होने के बावजूद बीच में आरा की टीम लड़खड़ा गई थी। गाजीपुर की टीम अच्छी गेंदबाजी कर मैच में बनी हुई थी, लेकिन लक्ष्य छोटा होने के चलते आरा की टीम को जीत दर्ज करने से रोक नहीं सकी। गाजीपुर की तरफ से सुमित और अनिल ने 3-3 विकेट हासिल किये। इस प्रकार आरा की टीम ने पहले मुकाबले को 3 विकेट से जीत फाईनल का टिकट कटाया।
आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्येन्द्र को अंग्रेजी शिक्षक अजितेश कुमार और और मिस्टर मनोज और पीयूष उपाध्याय के द्वारा दिया गया। इस सेमीफाईनल मैच का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने किया। मौके पर डुमरांव नगर परिषद के वार्ड 18 की वार्ड पार्षद अनु देवी मौजूद रही। मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे। स्कोरर के रूप में चेतन और अंपायर की भूमिका में रौनक सिंह और अभिषेक औझा ने बखूबी अपनी जिम्मेदारियां निभाई।
मैच के दौरान मैदान दर्शकों से खचाखच भर गया था तथा हर चौके-छक्के पर दर्शक तालियां बजा बल्लेबाजों की हौसला अफजाई कर रहे थे। इसके अलावे अच्छे कैच व अच्छी गेंदों पर भी दर्शकों की तालियां मैदान में शोर मचा रही थी। पूरे मैच के दौरान दर्शक टस से मस नहीं हुए।
खेल के विकास के लिए संकल्पित है राज्य सरकार
आज के सेमीफाईनल मैच का उद्घाटन करने के बाद जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि राज्य सरकार क्रिकेट, फुटबॉल, बॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स समेत सभी तरह के खेलों को बढ़ावा दे रही है। सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावे खेल संसाधन भी सरकार द्वारा मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज हाई स्कूल का खेल मैदान काफी बड़ा है। इस मैदान को और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजक संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के सह निदेशक शुभम सिंह को धन्यवाद दिया और कहा कि खेलकूद युवाओं को तंदरूस्त व स्फूर्त रखने के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा भी मजबूत होती है।