आशा व आशा फैसिलिटेटर की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
केटी न्यूज / डुमरांव बक्सर
आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के संयुक्त मंच के आह्वान पर बुधवार को बक्सर जिला की सभी आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। जिले के सभी प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने धरना किया। वहीं अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए। इसी क्रम में सदर प्रखंड के आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले एक विशाल धरना का आयोजन किया गया। कर्मियों के हडताल से लगभग सभी स्वास्थ्य सेवाएं जो समाज में दी जा रही है प्रभावित हो गया है। जिसमें परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण समेत अन्य
स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीरा देवी ने की। संचालन अरुण कुमार ओझा ने किया। सभा में जिला मंत्री चिकित्सा संघ आनंद कुमार सिंह, राज्य संघर्ष उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, किसान नेता भगवती प्रसाद, प्रिंस कुमार, उदय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनका कहना है कि सरकार उनकी 9 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने वाले समय में वो आंदोलन को और तेज करेंगे। जिसकी जवाबदेही स्वास्थ्य प्रशासन की होगी।