डा. सच्चिदानंद सिन्हा लाइब्रेरी सभी पंचायत मे होनी चाहिए - रवि उज्जवल
जदयू के पूर्व डुमरॉव विधानसभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा अपने समर्थको के साथ चौगाई प्रखंड के मुरार पंचायत में जाकर डॉ सच्चिदानंद सिन्हा जी की प्रतिमा को माला पहनाकर आशिर्वाद लिया। उन्होंने इनके जिवन के संघर्ष को बताते हुए कहा की डा. सच्चिदानंद सिन्हा जी देश के महान पुरूष थे, शिक्षा और त्याग के धनी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे।

केटी न्यज/डुमरांव
जदयू के पूर्व डुमरॉव विधानसभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा अपने समर्थको के साथ चौगाई प्रखंड के मुरार पंचायत में जाकर डॉ सच्चिदानंद सिन्हा जी की प्रतिमा को माला पहनाकर आशिर्वाद लिया। उन्होंने इनके जिवन के संघर्ष को बताते हुए कहा की डा. सच्चिदानंद सिन्हा जी देश के महान पुरूष थे, शिक्षा और त्याग के धनी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे।
उन्होंने प्रेस के माध्यम से माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार जी से मांग किया की सभी पंचायत में एक लाईब्रेरी होनी चाहिए, जिसका नाम डा. सच्चिदानंद सिन्हा लाइब्रेरी हो। साथ में उपस्थित विनय श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, विरेन्द्र कुशवाहा, गुरूदेव सिंह, विजय सिंह, पप्पू मौर्य, रोहित सिन्हा, राजा श्रीवास्तव, मोहन सिन्हा, राजन सिंह इत्यादी उपस्थित थे।