बगेन में धान चोरी मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार

बगेन में धान चोरी मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार

- डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, गांव के ही निकले चोर

केटी न्यूज/डुमरांव

बगेन पुलिस ने चोरी के एक मामले का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए वारदात में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी गए 40 बोरी धान को भी बरामद कर लिया है। सोमवार को डुमरांव डीएसपी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात बगेन थाना क्षेत्र के एकरासी गांव के सिकंदर चौधरी के गोदाम का ताला तोड़ चोरों ने 40 बोरी धान चुरा लिए।

सिकंदर को सुबह में इस घटना की जानकारी हुई तो वह स्थानीय थाने को सूचना दिया तथा एफआईआर दर्ज कराया। मामले की जांच करने पहुंची पुलिस को गांव के कमल यादव के दरवाजे पर धान गिरा देख शक के आधार पर उसके घर की तलाशी ली तो उसके घर से कुछ बोरी धान बरामद हुआ। मिलान करने पर यह स्पष्ट हो गया कि यह चोरी गया धान ही है।

इसके बाद पुलिस ने कमल यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसे गांव के ही पिंटू यादव, मुरूल मुसहर तथा रविन्द्र मुसहर ने यह धान बेचा है, तब पुलिस टीम बारी बारी से तीनों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि 24 घंटे में सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

शराब तस्करी के दो मामले में तीन गिरफ्तार

वही दूसरी तरफ नया भोजपुर ओपी व कृष्णाब्रह्म पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र से शराब की खेप के साथ तस्करों को पकड़ा है। डीएसपी ने बताया कि रविवार की देर शाम नया भोजपुर ओपी पुलिस ने डुमरांव थाने की टीम के साथ पुराना भोजपुर में शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक भट्ठी को ध्वस्त करने के साथ ही बड़े पैमाने पर अर्द्धनिर्मित शराब को जमीन पर गिरा विनष्ट किया।

वही उससे थोड़ी दूर से भुवर चौधरी पिता सौदागर चौधरी को 30 लीटर देशी चुलाई तथा रॉयल स्टेज ब्रांड के 750 एमएल के 10 बोतल शराब के साथ रंगेहाथ पकड़ने में सफलता पाई। जबकि कृष्णाब्रह्म पुलिस को सूचना मिली थी कि बीबी गिरी हाल्ट के समीप ट्रेन से शराब की खेप लेकर धंधेबाज आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस ने हॉल्ट के आस पास अपना जाल बिछाया। इस दौरान ट्रेन से उतरते ही दो युवक पुलिस टीम को देख भागने लगे।

पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और बैग की तलाशी लेने पर 750 एमएल के 12 बोतल रॉयल स्टेज और 180 एमएल के 98 फ्रुटी पैक शराब मिला। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान छतनवार के वीर बहादूर सिंह व मनीष गोस्वामी के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि तीनों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

 

गोलीबारी मामले में पिता पुत्र गिरफ्तार

रविवार की सुबह रघुनाथपुर में जमीन विवाद में हवाई फायरिंग करने वाले पिता पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार चंद्रशेखर पाठक व उनके पुत्र हरि पाठक पर विजय उपाध्याय ने जान मारने की नियत से हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए ब्रह्मपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था।

डीएसपी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, दोनों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि विजय उपाध्याय व चंद्रशेखर पाठक के बीच रघुनाथपुर में एक कट्ठा के भूखंड पर विवाद चल रहा था। रविवार को विजय उक्त जमीन पर निर्माण करा रहे थे, इसी दौरान आरोपित पक्ष ने आकर तीन राउंड फायरिंग किया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।