धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम
प्रखंड के कुलमनपुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी कामेश्वर यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार, गांव के पास से गुजर रहे एलटी तार टूटकर नहर किनारे गिरा हुआ था।

केटी न्यूज/केसठ
प्रखंड के कुलमनपुर गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी कामेश्वर यादव के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार, गांव के पास से गुजर रहे एलटी तार टूटकर नहर किनारे गिरा हुआ था।

इसी दौरान विकास कुमार नहर किनारे किसी काम से गया था और अनजाने में वह गिरे हुए धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। देखते ही देखते वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह बिजली का कनेक्शन बंद कराया और युवक को स्थानीय कोरान सराय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस दर्दनाक हादसे से गांव में मातम छा गया है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि मृतक विकास कुमार की कुछ ही महीनों में शादी होने वाली थी, जिससे परिवार पूरी तरह टूट गया है।वासुदेवा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सूचना मिलते ही पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान और रामपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि वसंत पांडे पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।वही मृतक के पिता कामेश्वर यादव गैर प्रदेश में काम करते है।

