मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, डीएम ने दिए सख्त निर्देश, तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित

विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने मतगणना के एक दिन पूर्व सभी नियुक्त दंडाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण संयुक्त ब्रीफिंग की। बैठक में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, अपर समाहर्ता सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों, बक्सर, डुमरांव, राजपुर और ब्रह्मपुर के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) उपस्थित रहे।

मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, डीएम ने दिए सख्त निर्देश, तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित

केटी न्यूज/बक्सर

विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने मतगणना के एक दिन पूर्व सभी नियुक्त दंडाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण संयुक्त ब्रीफिंग की। बैठक में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, उप विकास आयुक्त आकाश चौधरी, अपर समाहर्ता सहित चारों विधानसभा क्षेत्रों, बक्सर, डुमरांव, राजपुर और ब्रह्मपुर के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) उपस्थित रहे।

डीएम ने इस दौरान स्पष्ट कहा कि मतगणना प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही या असावधानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र मतगणना हॉल, स्ट्रॉन्ग रूम, परिधि क्षेत्र और आवंटित टेबल पर पूर्ण सजगता और तत्परता बनाए रखें। डीएम ने कहा कि मतगणना कार्य कानूनी प्रक्रिया, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ स

बैठक में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत खाका प्रस्तुत करते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। पहले स्तर पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल, दूसरे स्तर पर राज्य पुलिस और तीसरे स्तर पर जिला बल एवं होमगार्ड की तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रवेश नियंत्रण प्रणाली को सख्ती से लागू किया जाएगा, केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी।

एसपी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी और संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष गश्ती सुनिश्चित की जाए। किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया और समन्वित कार्रवाई की व्यवस्था रहेगी।उप विकास आयुक्त ने मतगणना केंद्र की व्यवस्थाओं पर जानकारी देते हुए बताया कि बिजली आपूर्ति, जनरेटर बैकअप, बैरिकेडिंग, परिवहन व्यवस्था, सहायता डेस्क तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। अपर समाहर्ता ने भी कहा कि प्रशासनिक और लॉजिस्टिक सभी तैयारियां पूरी तरह से मुकम्मल हैं।

चारों निर्वाची पदाधिकारियों (आरओ) ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित तैयारियों का अद्यतन ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया कि मतगणना कर्मियों की तैनाती, टेबल आवंटन, राउंड-वार योजना और स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षा की सभी प्रक्रियाएँ निर्धारित मानक के अनुरूप पूरी कर ली गई हैं।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने दोहराया कि मतगणना दिवस पर हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता एक ही है कृ शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक समस्या आने पर त्वरित स्तर पर समन्वय स्थापित कर उसका समाधान किया जाए।डीएम ने अंत में कहा कि मतगणना लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण चरण है। इसमें हमारी सजगता ही जनता के विश्वास को मजबूत बनाए रखेगी।

इस प्रकार बक्सर जिला प्रशासन मतगणना से पूर्व पूरी तरह अलर्ट मोड में है और सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर पर अंतिम तैयारियों में जुटे हैं, ताकि शुक्रवार को मतगणना का कार्य सुचारू, सुरक्षित और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न हो सके।