बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डुमरांव के हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर का लिया जायजा

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डुमरांव के हाई स्कूल डिस्पैच सेंटर का लिया जायजा

- अधीनस्थ अधिकारियों को चुनाव को लेकर दिया दिशा-निर्देश, सुविधाओं से भी हुए रूबरूरू

केटी न्यूज/डुमरांव 

मंगलवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने एडीजी बिहार पुलिस नोडल पदाधिकारी जितेंद्र सिंह गंगवार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष के साथ बक्सर लोकसभा चुनाव को लेकर डुमरांव के राज हाइस्कूल में बने डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बक्सर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारियों को कई तरह के दिशा-निर्देश देते हुए डिस्पैच सेंटर में मूलभूत सुविधाओं से रूबरू भी हुए।

बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच कार्य सहित अन्य कार्यों में शामिल कर्मियों, पुलिस बलों सहित अन्य के लिए आवश्यक सुविधाओं के साथ पेयजल, शौचालय, निःशुल्क भोजन व्यवस्था, टेंटों में पंखों की संख्या के साथ ओआरएस और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था अवश्य रखने का निर्देश दिया। उन्होंने वाहन चालकों की समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि उन्हें नियमानुसार ससमय भुगतान करने की व्यवस्था की गयी है।

इस दौरान सभी बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए शेड, पेयजल, शौचालय, वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैप विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया। वहीं बक्सर बाजार समिति परिसर में ईवीएम-वीवीपैट संग्रहण केंद्र एवं मतगणना हॉल का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार वज्र गृह का सील राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों की उपस्थिति में कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान एसपी मनीष कुमार, डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ संदीप पांडेय, सीओ शमन प्रकश, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनीषा राणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।