एनडीए की सुनामी में उड़ जाएगा महागठबंधन, शाहाबाद-मगध के सभी सीटो पर होगी एनडीए की जीत- प्रो. ए.के. दुबे

शाहाबाद से लेकर मगध की धरती तक इस बार एनडीए की लहर अपने चरम पर है। मंगलवार को डुमरांव पहुंचे भाजपा नेता सह इतिहास संकलन योजना, दिल्ली प्रांत के उपाध्यक्ष एवं आरएसएस से जुड़े वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. ए.के. दुबे ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत तय है।

एनडीए की सुनामी में उड़ जाएगा महागठबंधन, शाहाबाद-मगध के सभी सीटो पर होगी एनडीए की जीत- प्रो. ए.के. दुबे

केटी न्यूज/डुमरांव।

शाहाबाद से लेकर मगध की धरती तक इस बार एनडीए की लहर अपने चरम पर है। मंगलवार को डुमरांव पहुंचे भाजपा नेता सह इतिहास संकलन योजना, दिल्ली प्रांत के उपाध्यक्ष एवं आरएसएस से जुड़े वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. ए.के. दुबे ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत तय है। उन्होंने कहा कि जनता इस बार बदलाव नहीं, बल्कि स्थिरता और निरंतर विकास चाहती है, और यही कारण है कि एनडीए के प्रति लोगों का समर्थन अभूतपूर्व रूप से बढ़ रहा है।

प्रो. दुबे ने कहा कि शाहाबाद और मगध क्षेत्र की लगभग सभी सीटों डुमरांव, बक्सर, दिनारा, राजपुर, ब्रह्मपुर और शाहपुर पर एनडीए प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी होंगे। उनके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार में विकास का एक नया युग शुरू हुआ है। गांव-गांव तक सड़क, बिजली, जलापूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो परिवर्तन आया है, वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है।

उन्होंने डुमरांव विस क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि वे काफी सुलझे व विकास की सोंच रखने वाले व्यक्ति है, यदि डुमरांव की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना तो वे आने वाले समय में इस विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदल कर रख देंगे।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए रोजगार सृजन तथा आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं ने आम मतदाताओं का विश्वास एनडीए में और गहरा किया है। प्रो. दूबे ने कहा कि अब जनता नारे नहीं, काम देख रही है। लोग जानते हैं कि एनडीए ही बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार को मिले हजारों करोड़ रुपये के विशेष पैकेज ने राज्य के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी सुधार किए हैं। रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण, अमृत भारत योजना, और नई औद्योगिक परियोजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि डुमरांव रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और व्यापार के अवसर बढ़ेंगे।

प्रो. दुबे ने विश्वास जताया कि 14 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतगणना में एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि जनता अब जात-पात की राजनीति से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी। यह चुनाव बिहार के भविष्य की दिशा तय करेगा, और दिशा एनडीए की ओर ही जाएगी।इस अवसर पर बक्सर भाजपा के जिला प्रवक्ता शक्ति राय, लोक भारती के प्रभारी रामबदन दुबे, प्रो. श्रीकांत सिंह, प्रो. संतोष कुमार, भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता पुष्पांजलि देवी, और वरिष्ठ नेता उपेंद्र चौबे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।