ठंड के वजह से ब्रेन हैमरेज होने से हुई है सेना के जवान की मौत
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर निवासी व सेना के जवान 30 वर्षीय सोनू कुमार ठाकुर पिता मंगल प्रसाद ठाकुर की मौत ठंड की वजह से ब्रेन हैमरेज होने से हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नया भोजपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में उसके मौत की पुष्टि करने वाले डॉक्टरों तथा पोस्टमॉर्टम टीम ने बताया कि ठंड की वजह से उसे ब्रेन स्टोक आ गया था।
जिस कारण उसकी मौत हो गई। वही परिवारिक सूत्रों की मानें तो उसका अंतिम संस्कार गुरूवार को किया जाएगा। इस दौरान उसके कंपनी के जवान भी मौजूद रहेंगे। परिजनों ने बताया कि इस मनहूस घटना की जानकारी उसके कंपनी को दे दी गई है।
कंपनी के अधिकारी व जवानों की एक टीम गुरूवार की सुबह तक नया भोजपुर पहुंच जाएगी। बता दें कि सोनू आर्मी का जवान था तथा उसकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में थी। वह एक महीना पहले छुट्टियों में गांव आया था। मंगलवार को दोपहर में घर से साग खाने के लिए खेत की ओर निकला था। लेकिन गांव के बाहर काली मंदिर के पास एक खेत में अचेतावस्था में पाया गया था।
ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि कर दी। वही इस घटना के दूसरे दिन भी मृतक का परिवार सामान्य नहीं हो पाया है। लगातार दूसरे दिन घर की महिलाओं के रोने चिखने की आवाजे आ रही थी। जबकि उसके दरवाजे पर मातमपुर्सी के लिए लोगों की भीड़ पूरे दिन लगी रही।