अब बाइक पर फर्राटा भरेगी डायल 112 की पुलिस, डुमरांव थाने को मिली चार बाइक
- अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, गली मोहल्लों में अपराधियों का पीछा करना होगा आसान
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुलिस को विदेशी कॉप जैसी दिखने वाली स्टाइलिश बाइक मिली है। इस लेटेस्ट बाइक से घटनास्थल पर पुलिस चंद मिनटों में पहुंच जाएगी। पुलिस विभाग की ओर से डुमरांव पुलिस को डायल 112 की चार बाइकें दी गयी हैं।शहरी क्षेत्र की गलियों में गश्त और जनता की त्वरित कार्रवाई तथा बैंक चेकिंग करने हेतु बाइक को उपलब्ध कराया गया है।
इससे शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस की उपस्थिति और बेहतर ढंग से बनी रहेगी और जहां चार पहिया वाहन नहीं पहुंचेगा, वहां यह बाइक पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी। वहीं, पुलिस की मौजूदगी सड़कों पर दिखेगी। तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने से अपराध को रोकने में मदद मिलेगी। डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह की अपराध, दुर्घटना जैसे कोई घटनाओं के लिए डायल 112 से संपर्क कर पुलिस की मदद ले सकते हैं।
तंग गलियों में पहुंचने के लिए फोर व्हीलर को काफी परेशानी होती है, वैसे क्षेत्र में टू व्हीलर आसानी से पहुंच जाएगा। इन बाइकों की पुलिस आधुनिक संसाधनों से लैस है। इस बाइक में हूटर जीपीएस सिस्टम के साथ कई सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गये हैं।
उन्होंने बताया कि महानगरों की तर्ज पर डुमरांव पुलिस भी हूटर बजाते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का काम करेगी। डायल 112 सेवा का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में डायल 112 के तहत बाइक सेवा भी आरंभ की गयी हैं।