नशा मुक्त अभियान के तहत गायत्री शक्तिपीठ ने निकाली रैली
केटी न्यूज/बक्सर
शकिवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गायत्री शक्तिपीठ गायत्री नगर सेंट्रल जेल रोड शनिवार को दोपहर में एक रैली निकाली गई। जो शहर के कॉलेज गेट, मॉडल थाना, पीपी रोड से होते हुए श्रीचन्द्र मंदिर पर पहुंचा जहां बच्चों ने नशा से उजड़ता परिवार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। वही रैली पुनः श्रीचंद मंदिर से निकलकर का रेलवे स्टेशन पहुंच समापन हुआ। रैली में नशा नाश का जड़ है भाई इसका फल अतिशय दुखदाई। पीटती पत्नी बिकते जेवर छोड़ शराबी अपने तेवर, बीड़ी पीकर खास रहा है मौत के आगे नाच रहा है, आदि नारों से पूरा शहर गूंजता रहा। कार्यक्रम में भगवती महिला मंडल, युवा मंडल, डुमराव युवा मंडल, ब्रह्मपुर युवा मंडल, नगर युवा मंडल, सिकरौल लख युवा मंडल एवं गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी गण भाग लिए। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी रामानंद तिवारी ने बतया की इस रैली का उद्देश्य युवाओं को नशा से मुक्त करना एवं परिवारों के नाश के कारण टूटने से बचाना है। नशा को का जो हुआ शिकार उसका उजड़ा घर परिवार।