केसठ बीआरसी भवन में निपुण टीएलएम मेला का हुआ आयोजन, शिक्षकों ने लिया भाग

केसठ बीआरसी भवन में निपुण टीएलएम मेला का हुआ आयोजन, शिक्षकों ने लिया भाग

केटी न्यूज/केसठ

प्रखंड स्तरीय निपुण टीएलएम मेला का आयोजन हुआ। जिसमें प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। प्रखंड स्तरीय निपुण टीएलएम मेला का आयोजन विभागीय निर्देश पर संकुल संसाधन केंद्र केसठ के प्रांगण में किया गया। 

इस मेला में सर्वश्रेष्ठ टीएलएम के चयन हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम द्वारा निर्णायक मंडल का गठन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बीपीएम शिक्षा सुनील कुमार, बीआरपी श्रीकांत दुबे, विजेंद्र मिश्रा, अनिल कुमार के सदस्य के रूप में थे। 

वहीं टीएलएम प्रस्तुत करने वाले शिक्षकों में बिमलेश कुमार, दीपमाला कुमारी, शिवशंकर उपाध्याय, रश्मि कुमारी, सीता कुमारी, रविरंजन पाठक, ज्योति गैंगवॉर आदि शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे, जिन लोगों द्वारा अपने-अपने टीएलएम की प्रस्तुति की गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्णायकों द्वारा प्रखंड स्तर पर चयनित किए गए प्रतिभागी जिला स्तर पर होने वाले टीएएम मेला में भाग लेंगे। जिसमें से प्रथम स्थान पर संस्कृत प्राथमिक विद्यालय केसठ, द्वितीय स्थान पर मध्य विद्यालय बैजनाथपुर, वही

तृतीय स्थान पर मध्य विद्यालय पूर्वी शिवपुर जिला के लिए चयन हुआ है। वही इस मौके पर पूर्व सीआरसी मनोज कुमार, नशरूदीन अंसारी, मुकेश कुमार सहित अन्य प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।