अमरपुरी पासी टोली में डायल 112 की टीम पर हमला , दो महिला समेत पांच पर एफआईआर, दो गिरफ्तार
सोनवर्षा थाना के अमरपुरी पासी टोली में रविवार की शाम डायल 112 की पुलिस टीम पर स्थानीय परिवार के लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में गश्ती दल की वाहन का पिछला शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।

केटी न्यूज़। नावानगर
सोनवर्षा थाना के अमरपुरी पासी टोली में रविवार की शाम डायल 112 की पुलिस टीम पर स्थानीय परिवार के लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में गश्ती दल की वाहन का पिछला शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है।
इनमें से दो महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार डायल 112 की टीम को सूचना मिली थी कि शिवदयाल पासी अपने भाई हरिदयाल पासी को घर में घुसने नहीं दे रहे हैं और उन पर हमला कर रहे हैं। सूचना पर गश्ती दल मौके पर पहुंचा तो देखा कि शिवदयाल पासी अपने पुत्र कृष्णा पासी और दूसरे पुत्र के साथ मिलकर हरिदयाल पासी की पिटाई कर रहे थे।
जैसे ही परिवार के सदस्यों ने पुलिस वाहन को देखा, उन्होंने अचानक ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे डायल 112 की वाहन का पिछला शीशा टूटकर बर्बाद हो गया। स्थिति बिगड़ती देख अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को नियंत्रित किया। घटना के बाद सोनवर्षा थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही कुल पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डायल 112 के स्टाफ गृस कुमार ने बताया कि हमले में वाहन का शीशा टूट गया है और टीम को जान से मारने की नीयत से हमला किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस ने साफ किया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।