21 नवंबर से बक्सर में शुरू होगा विश्वप्रसिद्ध सिय पिय मिलन महोत्सव
- 26 नवंबर को सिय पिय मिलन महोत्सव में शामिल होंगे संघसरचालक मोहन भागवत
- नया बाजार स्थित आश्रम में कार्यक्रम को लेकर अंतिम चरण में चल रही तैयारी
केटी न्यूज/बक्सर
नगर के नया बाजार स्थित श्रीसीता राम विवाह आश्रम पर नौ दिवसीय श्रीसिय पिय मिलन महोत्सव का आयोजन 21 नवंबर से शुरू होगा। कार्यक्रम 29 नवंबर तक चलेगा। इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। श्रीसीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के महंत श्री राजाराम शरण दास जी महाराज ने कहा कि कार्यक्रम का साक्षी बनाने के लिए हर साल विदेशों तक के श्रद्धालु पहुंचते है. विशेष तौर पर पुष्पवाटिका प्रसंग को कोई भी श्रद्धालु देखने से नहीं चुकता है। जिसके लिए कई बीघा में लगा टेंट भी काफी छोटा पड जाता है। कोरोना संक्रमण काल में छोट पैमाने पर कार्यक्रम होने के बाद भी अपार भीड लगी। इस बार संक्रमण का प्रभाव नहीं होने के कारण अपार जनसमूह नौ दिनों तक उमड़ेगी। जिसको देखते हुए इस वर्ष और भी बड़ा टेंट लगाया जा रहा है।प्रसाद ग्रहण कराने के स्थान में भी परिवर्तन किया गया है। जिससे कार्यक्रम संचालन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। बताया जाता है कि कार्यक्रम को लेकर आश्रम के दक्षिण स्थित खाली जगह पर विशाल मंच एवं टेंट का निर्माण हो गया है। जिसको अंतिम रूप देने में कारीगर लगे हुए है। वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दूर दराज से आश्रम की स्वेच्छा से सेवाभाव से सेवा करने वाले सेवादार पहुंचने लगे है। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष इस अदभूत एवं आपने आप में पूरी दुनिया में इकलौता कार्यक्रम की साक्षी बनने के लिए साधु संतोें के साथ ही अन्य देशों से श्रद्धालु पहुंचते है।
26 नवंबर को आएंगे संघसरचालक भागवत
श्रीसीताराम विवाह आश्रम पर 53वां परिर्निवाण कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए आरएसएस संघसरचालक मोहन भागवत नया बाजार स्थित कार्यक्रम में पधारेंगे। वहीं 26 नवंबर को ही देश के विभिन्न आश्रमों से संत एवं महात्मा भी पहुंचेंगे।जिनमे जगद्गुरू श्रीसंकराचार्य श्रीज्योतिष पीठाधीश्वर जी महाराज वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज, लक्ष्मण कीलाधीश अयोध्या श्री मैथिली शरण रमण जी महाराज, मल्लूक पीठाधीश्वर जगद्गुरू देवाचार्य श्रीराजेंद्र दास जी महाराज शामिल होंगे।
नौ दिनों तक तक सुबह से देर रात तक बहेगा भक्ति का बयार
नई बाजार 21 नवंबर से धार्मिक नगरी के रूप में तब्दिल हो जाएगा। जहां से 24 घंटे भक्ति की बयार बहेगी। मंत्रो के उच्चारण से गुंजायमान हो जाएगा। नौ दिनों तक पूरे दिन और रात मध्य प्रदेश दमोह से आई श्रीहरिनाम संकीर्तन मंडली द्वारा 24 घंटे हरीसंकीर्तन का आयोजन, आश्रम के परिकरों द्धारा श्रीराम चरितमानस का सामुहिक नवाह परायण पाठ प्रतिदिन 6 बजे से 9 बजे सुबह तक, वृंदावन के श्रीकुंज बिहारी शर्मा के रामलीला एवं कृष्णलीला का आयोजन, विश्वनाथ शुक्ल श्रृंगारी द्धारा मिथिला पदगायन अपराहन 3 बजे 6 बजे तक। वहीं प्रख्यात कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।