डुमरांव में समाधि बाबा की वार्षिक पूजा धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न

जंगलबाजार रोड स्थित बड़ी मठिया में हर वर्ष की तरह इस साल भी समाधि बाबा का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधम के साथ मनाया गया। इस पूजा की व्यवस्था में मंदिर कमिटी का काफी सहयोग रहा। मठिया के दुकानदारों ने भी इसमें अपनी अहम भूमिका निभाई। कमिटी के सदस्य अखिलेश केशरी ने बताया

डुमरांव में समाधि बाबा की वार्षिक पूजा धार्मिक अनुष्ठान के साथ संपन्न

केटी न्यूज/डुमरांव   

जंगलबाजार रोड स्थित बड़ी मठिया में हर वर्ष की तरह इस साल भी समाधि बाबा का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधम के साथ मनाया गया। इस पूजा की व्यवस्था में मंदिर कमिटी का काफी सहयोग रहा। मठिया के दुकानदारों ने भी इसमें अपनी अहम भूमिका निभाई। कमिटी के सदस्य अखिलेश केशरी ने बताया की नई कमिटी को बने अभी एक साल भी नहीं गुजरा की इसके द्वारा काफी सराहनीय कार्य कराए गए हैं। वर्षों से खंडहर में तब्दिल मठिया की घेराबंदी के लिये चाहरदीवारी खड़ा किया गया, जिससे जमीन सुरक्षित तो हुआ ही मंदिर में आने वाले की भी परेशानी दूर हो गई। 

इतना ही नहीं मंदिर के चारोतरफ सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। कमिटी के उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने केशो टाईम्स से बातचित के दौरान बताया कि हमें प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता है। क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं, जो मठिया के जमीन को अवैध कब्जा कर बैठे हुए हैं। प्रशासन की पहल पर यह खाली हो सकता है। कोषाध्यक्ष बीरेन्द्र यादव ने बताया की धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के द्वारा बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल को आदेशित किया है कि शीघ्र ही मठिया के जमीन से अवैध कब्जा को हटवाया जाए। इस पर अभीतक डीएम की तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। कमिटी के सदस्यों ने डीएम से आग्रह किया है कि इस कमिटी के सदस्यों में सीओ और थाना प्रभारी भी है, इनके द्वारा सारी जानकारी लेकर अवैध कब्जा के हटाने की पहल करनी चाहिए। उनकी इस पहल से मठिया के जमीन की घेराबंदी करने के बाद उसके विकास के लिए अग्रेत्ततर कार्रवाई किया जा सके। कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों में कृष्ण कुमार केसरी, सुनील सिंह, विकास कुमार, सागर कुमार, सोनू मिश्रा, भोला मिश्रा, सुरेश सिंह, मुखराम यादव, ललन मिश्रा, अजय मिश्रा, बिट्टु कुमार, मुन्ना मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।