रामलीला समिति ने शुरू की विजयादशमी महोत्सव की तैयारी

रामलीला समिति ने शुरू की विजयादशमी महोत्सव की तैयारी

- वृंदावन के सुप्रसिद्ध रामलीला मण्डली द्वारा 21 दिनों तक किया जाएगा रामलीला और कृष्णलीला का मंचन

केटी न्यूज/बक्सर 

21 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव की तैयारी को लेकर बुधवार को श्री रामलीला समिति की एक बैठक रामलीला मंच पर की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय एवं संचालन सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा ने किया। बैठक में आयोजन संबंधित तैयारी को लेकर चर्चा की गई और इसकी विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई।

इस मौके पर समिति के सचिव श्री शर्मा ने बताया कि विजयादशमी महोत्सव की तैयारी जोरो पर चल रही है। समिति ने विशेष सदस्यता अभियान के लिए नगर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग अलग टोली का भी गठन किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी वृंदावन की सुप्रसिद्ध रामलीला मंडली श्री नन्द नंदन लीला संस्थान के

स्वामी करतार ब्रजवासी के द्वारा 21 दिनों तक दिन में कृष्णलीला और रात्रि में रामलीला प्रसंग का मंचन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन 07 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 27 अक्टूबर तक चलेगा। बैठक में सुरेश संगम, उदय सर्राफ उर्फ जोखन, कृष्ण कुमार वर्मा, गिरधारी लाल अग्रवाल, दिनेश कुमार जायसवाल, साकेत कुमार श्रीवास्तव,

रमेश गुप्ता, श्रवण कुमार तिवारी, मदन कुमार दुबे, अजय कुमार वर्मा, चिरंजीलाल चौधरी, शशिकांत चौधरी (गार्ड साहब), राजकुमार मोदनवाल, सुशील कुमार मानसिंहका, सुमित मानसिंहका , पंकज मानसिंहका, रामायण चौबे, अयोध्या ओझा, उमाकांत पांडेय, तेज प्रताप सिंह छोटे, कमलेश महाजन, कृष्ण कुमार जायसवाल, प्रहलाद जायसवाल, बिट्टू मिश्रा, रामनारायण गोंड़,

प्रहलाद गुप्ता, उदयनारायण पाठक, नारायण राय, ब्रजमोहन सेठ, सुमन श्रीवास्तव, सुरेश कुमार वर्मा, सौरभ तिवारी, शिवदयाल पांडेय, यतीन्द्र कुमार चौबे, सौरभ चौबे, अभिषेक ओझा, रवि वर्मा, राघव पाण्डेय, आशुतोष कुमार चतुर्वेदी, विराट मिश्र, ऋषु गुप्ता, श्रीमन्नारायण तिवारी, विवेकानंद तिवारी, दयाशंकर मिश्रा, पंकज उपाध्याय, सुरेश गुप्ता, आशुतोष पाठक, शेषनाथ तिवारी, गुप्तेश्वर सर्राफ, विमलेन्दु शेखर इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।