अमावस्या की तिथि पर लगातार 108 बार मंदिर में पूजा पाठ और हवन का होगा आयोजन

अमावस्या की तिथि पर लगातार 108 बार मंदिर में पूजा पाठ और हवन का होगा आयोजन

- कोपवा मां काली मंदिर में महासप्तशती पाठ में उमड़ा जनसैलाब

केटी न्यूज/डुमरांव

अमावस्या तिथि के अवसर पर प्रखंड के कोपवा स्थित मां काली मंदिर कोपवा में महा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान पाठ से पहले मंदिर के माता को व मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए हवन पूजन भव्य आरती का आयोजन किया गया। इससे पहले अमावस्या को लेकर मंदिर का धुलाई पोछाई करके भव्य ढंग से फूल माला से सजा कर मंदिर व माता की मूर्ति को आकर्षक बनाया गया। जहां फूल माला आधुनिक ढंग से विभिन्न लाइटों से सजाकर भोग और प्रसाद लगाया गया। ज्ञात हो कि मां काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए 108 अमावस्या को माता के मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए महा सप्तशती का पाठ हवन पूजन आरती करने का निर्णय कमिटी द्वारा लिया गया है। मंदिर को सिद्धि पीठ बनाना है, जिसके लिए बनारस से आए आचार्य सुशील शास्त्री के टीम के द्वारा 108 अमावस्या की माता के दरबार में महा सप्तशती पाठ कराने का संकल्प मंदिर के कमेटी के द्वारा लिया गया है। जहां आचार्य द्वारा भव्य आरती का आयोजन कर लगातार 108 अमावस्या को पूजा-पाठ और हवन करने का निर्णय लिया गया है। इस क्रम में कोपवा गांव के काली मंदिर को शक्तिपीठ बनाने के लिए बुधवार की रात आठवीं अमावस्या को बनारस से आए आचार्य सुशील शास्त्री की टीम द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई।

जहां पाठ की समाप्ति के बाद अहले सुबह हवन किया गया। हवन की समाप्ति के बाद हजारों लोगो को खीर का प्रसाद वितरण किया गया। माता की इस दिव्य साधना पूरी रात चली। आयोजन के अंतिम चरण में हजारों लोगों को प्रसाद के रूप में पूड़ी, खीर सब्जी ग्रहण कराया गया। इस मौके पर अमिताभ कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अवधेश कुमार सिंह, गीता सिंह, अरुण सिंह पहलवान, मिथिलेश सिंह, नीतू सिंह, डॉ नेहा सिंह, रामेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, सनमून सिंह, शुभम सिंह, करिया सिंह, मुटुर सिंह, प्रिंस सिंह, अखिलेश सिंह, अवधेश सिंह, अरुण जी समेत आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।