डुमरी में केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर छात्रों ने बनाया पंडाल
सिमरी प्रखंड में वसंत पंचमी का त्योहार काफी धूम धाम से संपन्न हुआ। सभी स्कूल-कॉलेजो, कोचिंग संस्थानों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना वैदिक विधान से की गई। इस दौरान प्रखंड के डुमरी गांव में छात्र संघ सरस्वती पूजा समिति डुमरी के सदस्यों द्वारा खुद के परिश्रम व कौशल से बाबा केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर सरस्वती पूजा का पंडाल बनाया गया था।
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी प्रखंड में वसंत पंचमी का त्योहार काफी धूम धाम से संपन्न हुआ। सभी स्कूल-कॉलेजो, कोचिंग संस्थानों में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना वैदिक विधान से की गई। इस दौरान प्रखंड के डुमरी गांव में छात्र संघ सरस्वती पूजा समिति डुमरी के सदस्यों द्वारा खुद के परिश्रम व कौशल से बाबा केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर सरस्वती पूजा का पंडाल बनाया गया था।
यह पंडाल डुमरी के साथ ही आस पास के गांवों में भी चर्चा का केन्द्र रहा। आस पास के कई गांवों के लोग इस पंडाल को देखने आ रहे थे। केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाने वालों छात्रों ने बताया कि वे मोबाईल पर देखकर मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाए है। इसके लिए बाहर से कारीगर को नहीं बुलाया गया है। छात्रों के इस कौशल को देख वहां आने वाले श्रद्धालु खुश नजर आ रहे थे। केदारनाथ मंदिर की तरह दिखने वाले पंडाल बनाने में पूजा समिति के राहुल यादव, सुरेश गुप्ता, अमित यादव, अनुज चौबे, गोलू, नितेश कुमार, रविशंकर चौबे, आशीष, मंतोष, ऋषभ, त्रिभुवन, पिंटू आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।