सड़क की दुर्दशा देख अनशन पर बैठे इटाढ़ी नपं के उप चेयरमैन पहुंचे विधायक व अधिकारी

इटाढ़ी नगर पंचायत स्थित पीएचसी के समीप मुख्य मार्ग विगत कई माह से खराब हो गया है। इस मार्ग पर बड़े-बड़े गढ्ढे उभर आए है

सड़क की दुर्दशा देख अनशन पर बैठे इटाढ़ी नपं के उप चेयरमैन पहुंचे विधायक व अधिकारी

- विधायक व पथ निर्माण विभाग के अधिकारी के आश्वासन पर टूटा अनशन

केटी न्यूज/बक्सर

इटाढ़ी नगर पंचायत स्थित पीएचसी के समीप मुख्य मार्ग विगत कई माह से खराब हो गया है। इस मार्ग पर बड़े-बड़े गढ्ढे उभर आए है व जल जमाव से प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे। यही नहीं इस मार्ग से वाहनों के आवागमन से परेशानी तो हो ही रही है,

बल्कि दो पहिया वाहन व पैदल आने-जाने वाले लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर नगर पंचायत के उप चेयरमैन सुनील कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में लोग आमरण अनशन पर बैठ गए। अनशन पर बैठे लोग सड़क निर्माण कराने की जिद कर रहे थे। हालांकि, देर शाम विधायक विश्वनाथ राम पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे व समस्या का निदान का आश्वासन दे अनशन खत्म कराया। अनशन पर बैठे उप चेयरमैन का कहना था कि नाला निर्माण नहीं होने से सड़क पर जलजमाव से लोगों को परेशानी और जोखिम भरे रास्ते से निजात नहीं मिल रहा।

बक्सर को धनसोई के रास्ते रोहतास जिले से जोड़ने वाले इस रोड पर रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं। सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि सड़क पर दो फीट से ऊपर जल जमाव से प्रतिदिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। ई रिक्शा और बाइक सवार तो रोजाना गिरकर जख्मी हो जाते है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद कर आगे के लिए रवाना किया जाता है। जब तक इस सड़क की समस्या का निदान नही होता अनशन जारी रहेगा। इस समस्या के निजात के लिए तीन दिन पहले जिलाधिकारी को आवेदन भी दिया गया है। सड़क की स्थिति लंबे समय से बेहद खराब है। आसपास के घरों से नालियों का पानी सड़क पर गिराए जाने के कारण यह समस्या गंभीर है।

बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या और भी ज्यादा भयावह हो जा रहा है। इसको लेकर लंबे समय तक नगर पंचायत और पथ निर्माण विभाग में गतिरोध रहा। वही, अनशन की जानकारी होने के बाद राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजित कुमार अनशन स्थल पर पहुंचे जहा लिखित रूप से समस्या का तत्काल निदान किये जाने का आश्वासन देने के बाद अनशन को खत्म कराया गया। वही इसी दरम्यान सबसे पहले पानी निकासी के लिए पम्पिंग सेट लगवाया गया। साथ ही सड़क के दोनो तरफ नाले का निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ किया गया। उन्होंने कहा नाले के निर्माण के साथ दस दिन के अंदर सड़क का निर्माण भी करा दिया जाएगा।

 बताया गया कि इटाढ़ी थाना से लेकर अस्पताल मोड़ से कुछ आगे तक एक किलोमीटर तक लंबी नाली का निर्माण कराया जाएगा। सड़क के दोनों किनारे 1-1 किमी लंबी नाली का निर्माण होगा। जिससे अस्पताल रोड से मेन रोड पर गिरने वाला पानी सीधा नाली में गिरेगा। सड़क के पश्चिम ओर से आ रहा पानी भी नाली में गिरेगा।