मकर संक्रांति के समय रामरेखा घाट का मार्ग अवरूद्ध करने पर भाजपा नेता ने जताई आपत्ति
जिला बीस सूत्री के सदस्य सह भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने एक प्रेस बयान जारी कर बक्सर नगर परिषद के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि नगर परिषद का रवैया जनविरोधी व धर्म विरोधी है
केटी न्यूज/बक्सर
जिला बीस सूत्री के सदस्य सह भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने एक प्रेस बयान जारी कर बक्सर नगर परिषद के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि नगर परिषद का रवैया जनविरोधी व धर्म विरोधी है। पूरे खरमास को टालते हुए मकर संक्रांति स्नान के समय रामरेखा घाट के गेट को बनाने का काम शुरू किया गया है। इससे रामरेखा घाट पर आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा है कि नगर परिषद के चेयरमैन तो सरकार व जनता के विरोध में तो है ही, उन्ही के कदम से कदम मिला कर कार्यपालक पदाधिकारी भी सरकार व जनविरोधी नीतियों के सहभागी बन रहे है।
उन्होंने सवाल उठाया कि हिंदुओ के इतने बड़े त्योहार को कैसे नजर अंदाज किया जा रहा है। यह आश्चर्य का विषय है। रामरेखा घाट पर एक साजिश के तहत हर पर्व त्योहार के समय किसी न किसी तरह का कार्य नगर परिषद द्वारा कराया जा रहा है। जिससे श्रद्धालु परेशान हो रहे है।
इस अवसर पर रामरेखा घाट पर स्नान करने वाले लोग व छात्रशक्ति के गंगा सफाई अभियान से जुड़े लोग उपस्थित थे।