चौसा में डीएम ने दीदी अधिकार केंद्र का किया उद्घाटन, जीविका दीदियों को कार्य करने में मिलेगी सुविधा

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में बक्सर जिला का पहला दीदी अधिकार केंद्र का उद्घाटन चौसा में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के बाद एसजीएसवाई के भवन को संस्कार सीएलएफ के संचालन के लिए भवन को जीविका दीदियों को हस्तांतरण किया गया।

चौसा में डीएम ने दीदी अधिकार केंद्र का किया उद्घाटन, जीविका दीदियों को कार्य करने में मिलेगी सुविधा

- सामाजिक परिवर्तन की अग्रदूत बनेंगी जीविका दीदियां - डीएम

केटी न्यूज/चौसा

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में बक्सर जिला का पहला दीदी अधिकार केंद्र का उद्घाटन चौसा में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के बाद एसजीएसवाई के भवन को संस्कार सीएलएफ के संचालन के लिए भवन को जीविका दीदियों को हस्तांतरण किया गया। 

अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि जीविका दीदियां अब सामाजिक परिवर्तन की अग्रदूत बनेंगी। उन्होंने कहा कि दीदी अधिकार केन्द्र से जीविका दीदियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। इससे उन्हें कार्य करने के लिए एक जगह मिल गया है, जहां उन्हें सभी मुलभूत सुविधाएं मिलेंगी। 

इस मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि यह चौसा की जीविका दीदियों के लिए अपनी सामाजिक लड़ाई को मजबूत करने का सबसे बड़ा उपहार है। साथ ही बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा को रोकने तथा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने हेतु ग्रामीण महिलाओं के लिए उनके आवाज को बुलंद करने तथा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अधिकारों तक पहुंच दिलवाना तथा उन्हें उचित परामर्श देना हैं। साथ हीं विभिन्न सहायक सेवा प्रदान करने वाले संस्थाओं जैसे महिला थाना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केंद्र एवं सखी वन स्टॉप सेंटर इत्यादि विभागों के साथ समन्वय करके महिलाओं को लाभ दिलाना है।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त डॉ. महेन्द्र पाल, बक्सर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्र, डीपीएम जीविका, आईबीसीबी, समाजिक प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वय एवं जीविका दीदी और जीविका कर्मी उपस्थित थे।

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में छह को दिया गया नियुक्ति पत्र

दीदी अधिकार केन्द्र के उद्घाटन के बाद जीविका दीदियों के सहयोग से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें छह युवाओं को डीएम ने अपने हाथों नियोजन पत्र दिया।

उन्होंने कहा कि इस जीविका स्किल के तहत रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में कई ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय और बहु राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई है। उम्मीद यही है की चौसा प्रखंड के होनहार छात्र व युवा-युवतियां है। उन्हें अधिक से अधिक संख्या में अच्छे रोजगार के अवसर प्राप्त हो ताकि जीवन में वे आगे बढ़े और अपनी परिवार को भी आगे बढ़ाए।

 इस रोजगार मेले में बिहार एवं अन्य राज्यों के विभिन्न कंपनियों द्वारा सुरक्षा गार्ड, स्विंग मशीन ऑपरेटर, तकनीकी सहायक, सेल्स मेन, सुरक्षा गार्ड, मशीन ऑपरेटर, टेक्सटाइल एक्सपर्ट, डिलीवरी बॉय, हेल्थ केयर, जीडीए, एएनएम इत्यादि पदों के लिए कुल 12 काउंटर बनाया गया था। जिसमे क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आये 460 लोगो ने रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन जमा किये गए। इस मेले में 186 युवाओं और युवतियों का चयन किया गया है। मेले में ही डीएम द्वारा छह युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिया गया।

इस कार्यक्रम में डीडीसी डा. महेंद्र पाल, सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, प्रखंड प्रमुख सुनीता राय, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि डा. मनोज यादव, डीपीएम चन्दन कुमार सुमन, रोजगार प्रबन्धक मुरली नाथ पांडेय, बीपीएम शोभना गुप्ता के अलावे प्रखंड के अन्य अधिकारी मौजूद थे।