डुमरांव में नहीं दिखा बंद का असर, सामान्य दिनों की तरह खुली रही दुकानें

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजद, जाप, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा आहूत बिहार बंद का असरहीन रहा। बंद समर्थक सड़क पर नहीं उतरे, जबकि दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रही।हालांकि, सुबह से ही शहरवासियों में बंद को लेकर कई तरह की आशंकाएं थी।

डुमरांव में नहीं दिखा बंद का असर, सामान्य दिनों की तरह खुली रही दुकानें

केटी न्यूज/डुमरांव

मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर राजद, जाप, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा आहूत बिहार बंद का असरहीन रहा। बंद समर्थक सड़क पर नहीं उतरे, जबकि दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रही।हालांकि, सुबह से ही शहरवासियों में बंद को लेकर कई तरह की आशंकाएं थी।

बंद को लेकर कई निजी विद्यालयों ने अपने स्कूल को एहतियात के तौर पर बंद रखा था, लेकिन बाजार पर इसका कुछ असर नहीं पड़ा।वहीं, बंद को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुश्तैद रहा। पूरे दिन विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान मुश्तैद रहे।

बंद शांतिपूर्ण संपन्न होने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का असर दिखाई पड़ा। जिसका असर बस व अन्य यात्री सेवाओं पर पड़ा।