फरार आरोपित के घर पुलिस ने डुगडुगी पिटवा चस्पाया इश्तेहार, हाजिर

नया भोजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में एक फरार आरोपित के घर इश्तेहार चश्पाया है। इश्तेहार चस्पाने के पूर्व पुलिस ने उसके दरवाजे पर डुगडुगी भी पिटवाया तथा उसके स्वजनों से कहा कि उसे अविलंब न्यायालय के समक्ष या पुलिस के समक्ष समपर्ण करवाए। ऐसा नहीं करने पर संपति कुर्क की जाएगी।

फरार आरोपित के घर पुलिस ने डुगडुगी पिटवा चस्पाया इश्तेहार, हाजिर

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में एक फरार आरोपित के घर इश्तेहार चश्पाया है। इश्तेहार चस्पाने के पूर्व पुलिस ने उसके दरवाजे पर डुगडुगी भी पिटवाया तथा उसके स्वजनों से कहा कि उसे अविलंब न्यायालय के समक्ष या पुलिस के समक्ष समपर्ण करवाए। ऐसा नहीं करने पर संपति कुर्क की जाएगी।

आरोपित अजित पटवा पिता सुरेन्द्र पटवा पर पड़ोस की ही एक शादीशुदा महिला ने यौन शोषण करने का आरोप लगा पिछले साल ही नया भोजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा है। 

कोर्ट द्वारा इस्तेहार जारी किए जाने के बाद गुरूवार को पुलिस ने उसके घर जा इश्तेहार चश्पाया। इस दौरान आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आरोपित यदि निर्धारित समय के अंदर हाजिर नहीं होता है तो उसकी संपति की कुर्की जब्ती की जाएगी।

हालांकि, इस घटना को ले गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित व पीड़िता के परिवार के बीच लंबे समय तक नजदीकी भी रही है।