दिव्यांगजन काफी प्रतिभा संपन्न होते हैं - डॉ. विकास
दिव्यांगजन काफी प्रतिभा संपन्न होते हैं। वे अपनी प्रतिभा से समाज को नई दिशा दे सकते हैं। उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में आयोजित दिव्यांगजन सम्मान समारोह में डॉ. विकास कुमार ने कहीं।
- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बुनियाद केंद्र में दिव्यांगजनों को किया गया सम्मानित
केटी न्यूज/डुमरांव
दिव्यांगजन काफी प्रतिभा संपन्न होते हैं। वे अपनी प्रतिभा से समाज को नई दिशा दे सकते हैं। उक्त बातें अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर प्रखंड परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में आयोजित दिव्यांगजन सम्मान समारोह में डॉ. विकास कुमार ने कहीं।
उन्होंने दिव्यांगजनों से कहा कि आपकों समाज की मुख्यधारा से जोड़ने तथा सहायता प्रदान करने के लिए राज्य व केन्द्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने इस दौरान दिव्यांगता के प्रकार तथा सरकार द्वारा उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मौके पर मौजूद दिव्यांगजनों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसा कार्य करें, जो अन्य सभी लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हो।
डॉक्टर ने दिव्यांगजनों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ हीं उनके अधिकारों व योजनाओं को लेकर जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से उपर के उम्र वाले दिव्यांगों को आधुनिक मशीन एवं एक्सरसाइज तकनीक के माध्यम से कमर दर्द, घुटने के दर्द सहित कई बीमारियों का इलाज इस केंद्र में किया जाता हैं। साथ ही श्रवण संबंधी जांच, आंखों की जांच और नवजात शिशुओं के श्रवण दिव्यांगता के जांच की पूरी सुविधा दी गयी हैं।
वहीं बुनियाद केंद्र के प्रबंधक काश्मीरी चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में दिव्यांगजन अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने में काफी तेजी से आगे निकल रहे हैं। हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां दिव्यांगजनों की मौजूदगी ना हो। उन्होंने दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने की विधि तथा उससे मिलने वाले लाभ की जानकारी दी और कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर दिव्यांगों को टेªन में यात्रा करने का न सिर्फ मुफ्त टिकट मिलता है बल्कि साथ जा रहे व्यक्ति को भी आधे पैसे में टेªन टिकट मिलता है। इस दौरान वहां उपस्थित दिव्यांगजनों को अंग वस्त्र के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. अमित कुमार, कुमारी ममता, मुन्ना कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।