बिजली बिल बकाया रहने पर कंपनी ने काट दी हेनवा पानी टंकी की आपूर्ति, गहराया पेयजल संकट
बिजली विपत्र बकाया रखने वालों पर अब कंपनी सख्त हो गया है। बुधवार को बिजली कंपनी ने विपत्र बकाया रखने के कारण हेनवा गांव स्थित पानी टंकी की विद्युत आपूर्ति काट दी है। जिससे इस पानी टंकी से जुड़े लोगों में पेयजल संकट गहरा गया है।

केटी न्यूज/चक्की
बिजली विपत्र बकाया रखने वालों पर अब कंपनी सख्त हो गया है। बुधवार को बिजली कंपनी ने विपत्र बकाया रखने के कारण हेनवा गांव स्थित पानी टंकी की विद्युत आपूर्ति काट दी है। जिससे इस पानी टंकी से जुड़े लोगों में पेयजल संकट गहरा गया है।
चक्की जेई ने बताया कि बिल जमा न होने के कारण विभाग को मजबूरन बिजली कनेक्शन काटना पड़ा। दूसरी ओर, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के जेईई ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही बकाया राशि जमा कर समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी की उदासीनता और लापरवाही के कारण पानी टंकी बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। ग्रामीण मनीष कुमार, मनोज कुमार, अजय कुमार आदि ने बताया कि उनका गांव पूरी तरह से नल जल योजना के पानी पर निर्भर हैं। बिजली कटने से टंकी का संचालन रुक गया, जिसके चलते पानी की भारी किल्लत हो रही है। प्यास बुझाने से लेकर रोजमर्रा के कामों तक के लिए ग्रामीण परेशान हैं।
ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर पटना नल जल योजना के अधिकारियों से संपर्क किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि अधिकारियों ने दावा किया कि उनके रिकॉर्ड में कोई बकाया राशि दर्ज नहीं है। उधर, बिजली विभाग के जेईई ने पीडब्ल्यूडी के जेईई से बातचीत में खुलासा किया कि बकाया राशि करीब 10 लाख रुपये है।
बकाये को लेकर दोनों विभागों के बीच चल रही खींचतान और सूचनाओं के इस विरोधाभास ने ग्रामीणों को असमंजस में डाल दिया है। पानी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए तरस रहे हेनवा के लोग अब जिम्मेदार अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।