रेहिया में प्रशासनिक टीम पर हमला, बाल बाल बचे सीओ व पुलिस टीम, दो गिरफ्तार
एसडीओ के निर्देश पर जमीन की मापी करने गई प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर व लाठी डंडे से हमला कर दिया। घटना में एक राजस्व कर्मी को गंभीर चोटें आई है।
- एसडीओ के निर्देश पर जमीन की मापी करने गए थे सीओ व पुलिस टीम
- ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से किया हमला, राजस्वकर्मी को आई गंभीर चोटें, सीओ ने 16 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर
अंचलाधिकारी पुलिस पर जान लेवा हमला सरपंच पति सहित दो गिरफ्तार 16 नामजद 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
एसडीओ के निर्देश पर जमीन की मापी करने गई प्रशासनिक टीम पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर व लाठी डंडे से हमला कर दिया। घटना में एक राजस्व कर्मी को गंभीर चोटें आई है। जबकि डुमरांव सीओ शमन प्रकाश व कृष्णाब्रह्म पुलिस टीम को भाग कर ग्रामीणों से जान बचानी पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रित करने के साथ ही प्रशासनिक टीम पर हमले के आरोप में सरपंच पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वही, सीओ शमन प्रकाश के बयान पर कृष्णाब्रह्म थाने में 16 नामजद तथा 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। घटना के बाद से रेहिया में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
वही, एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस घटना मे शामिल लोगों को चिन्हित करने तथा नामजदों की गिरफ्तारी की रणनीति में जुट गई है। जबकि ग्रामीण सूत्रों की मानें तो उक्त इलाके के अधिकतर लोग फरार हो गए है। वही, ग्रामीणों के हमले में जख्मी सोवा हल्का के राजस्वकर्मी सुजीत ठाकुर को गंभीर चोटें आई है। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस ने सरपंच पति रामप्रवेश राम व नंदलाल राम नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार रेहिया गांव में एक निजी जमीन पर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इस मामले में एसडीओ राकेश कुमार के निर्देश पर मंगलवार को दोहपर बाद सीओ शमन प्रकाश तथा कृष्णाब्रह्म थाने की टीम के अलावे कई अन्य कर्मी पहुंचे थे। जैसे ही प्रशासनिक टीम ने मापी शुरू करने का प्रयास किया कि अचानक ग्रामीण मब बना प्रशासनिक टीम पर हमला कर दिए।
इस दौरान बस्ती की महिलाएं भी पुलिस प्रशासन पर ईंट पत्थर चलाती नजर आई। इस हमले में राजस्वकर्मी के अलावे कई अन्य कर्मियों को भी आंशिक चोटें आई है। बाद में पहुंचे डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने स्थिति को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही, सीओ के बयान पर 16 नामजद और 25 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराया गया है।
कहते है डीएसपी
रेहिया में जमीन की मापी करने गए डुमरांव सीओ तथा स्थानीय पुलिस पर हमला हुआ है। सीओ के बयान पर एफआईआर दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासनिक टीम पर हमला करने वालों को जल्दी गिरफ्तार कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह गंभीर अपराध है। - अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव