चकौड़ा गांव में मिली नर्तकी के शव की हुई पहचान, परिजनों ने फोटो देखकर की पुष्टि

पांच जुलाई को बासुदेवा थाना क्षेत्र के चकौड़ा गांव में एक घर के छत के पिलर से झूलते हुए एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था। सोमवार की देर शाम उक्त युवती की पहचान यूपी के सोनभद्र जिला अंतर्गत जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल गांव निवासी जवाहर की पुत्री अनीता कुमारी के रूप में की गई।

चकौड़ा गांव में मिली नर्तकी के शव की हुई पहचान, परिजनों ने फोटो देखकर की पुष्टि

-- दो लोगों पर एफआईआर दर्ज, बासुदेवा थाना में दी गई शिकायत

केटी न्यूज/नावानगर 

पांच जुलाई को बासुदेवा थाना क्षेत्र के चकौड़ा गांव में एक घर के छत के पिलर से झूलते हुए एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था। सोमवार की देर शाम उक्त युवती की पहचान यूपी के सोनभद्र जिला अंतर्गत जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल गांव निवासी जवाहर की पुत्री अनीता कुमारी के रूप में की गई।

शव की पहचान मृतका के माता-पिता द्वारा की गई, जो बासुदेवा थाना पहुंचकर पुलिस द्वारा रखे गए फोटो को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे। इस दौरान माहौल भावुक हो गया। थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि मृतका का शव पांच जुलाई को चकौड़ा गांव में एक निर्माणाधीन घर के पिलर से झूलता हुआ पाया गया था। शुरुआती जांच में शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी,

जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शव के रूप में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब मृतका के पिता जवाहर द्वारा दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में किन्हीं दो संदिग्धों पर उनकी पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका जताई गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है

और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। फिलहाल शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।