पटना बांद्रा सुपरफास्ट में ब्रेक वाइंडिंग से लगी आग, 3 घंटे तक डुमरांव स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

दानापुर डीडीयू रेलखंड पर स्थित डुमरांव रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। ब्रेक वाइंडिंग के चलते इस पथ से गुजर रही पटना बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल बोगी के निचले हिस्से में आग लग गई थी। टुडीगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मियों की नजर सबसे पहले इस घटना पर पड़ी। कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना डुमरांव स्टेशन प्रबंधन, फायर ब्रिगेड तथा रेलवे के वरीय पदाधिकारी को दी।

पटना बांद्रा सुपरफास्ट में ब्रेक वाइंडिंग से लगी आग, 3 घंटे तक डुमरांव स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

केटी न्यूज/ डुमरांव 

दानापुर डीडीयू रेलखंड पर स्थित डुमरांव रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। ब्रेक वाइंडिंग के चलते इस पथ से गुजर रही पटना बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल बोगी के निचले हिस्से में आग लग गई थी। टुडीगंज रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मियों की नजर सबसे पहले इस घटना पर पड़ी। कर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना डुमरांव स्टेशन प्रबंधन, फायर ब्रिगेड तथा रेलवे के वरीय पदाधिकारी को दी। डुमरांव स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया गया तथा फायर ब्रिगेड के सहारे आग पर काबू पाया गया। वही रेलवे की यांत्रिक टीम द्वारा ट्रेन में आई खराबी को दूर किया गया। इसके बाद सुबह करीब 4 बजकर 10 मिनट पर उक्त ट्रेन स्थानीय स्टेशन से रवाना हुई। इस दौरान करीब 3 घंटे तक ट्रेन के यात्रियों के बीच अफरा तफरी मची रही।