महादलित बस्तियों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में परेशानी

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ द्वारा शुरू किया गया है। जिसमे बीएलओ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

महादलित बस्तियों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में परेशानी

केटी न्यूज/केसठ

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ द्वारा शुरू किया गया है। जिसमे बीएलओ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को प्रखंड के स्थानीय गांव स्थित महादलित बस्ती में बूथ संख्या 188 में बीएलओ अजय कुमार विक्रांत एवं टोला सेवक सुनील कुमार पहुंच मतदाता पुनरीक्षण को मिले फॉर्म को वितरण करने पहुंचे तो महादलित परिवारों ने बताया उनके पास कोई दस्तवेज नही रहने की बात कह फॉर्म नही लिया जा रहा था।

बीएलओ द्वारा समझाने के कुछ परिवारों ने फॉर्म लिया। लेकिन, वे भी कोई दस्तावेज नहीं होने की बात कह रहे है। साथ ही बीएलओ द्वारा परेशान करने की बात कही जा रही है। इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया अरविन्द यादव उर्फ गामा पहलवान ने बताया कि महादलित परिवारों में कोई दस्तावेज नहीं रहने पर सरपंच की वंसावली बनवा इन परिवारों का मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा कराए जाने की बात कही।