इस्तीफा के बाद काफी राहत महसूस कर रही हूं - इशरत बानो
नगर परिषद के भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकल मैं काफी राहत महसूस कर रही हूं। चुनाव के दौरान बक्सर की जनता ने जो अपार प्यार-दुलार व समर्थन जताया उसके लिए मैं आम जनता की आभारी हूं। उक्त बातें बक्सर नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद इशरत बानो ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कही।
- चुनाव में समर्थन व मत देने के लिए जनता को दिया धन्यवाद, बोली पहले की तरह जन सेवा करती रहूंगी
केटी न्यूज/बक्सर
नगर परिषद के भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकल मैं काफी राहत महसूस कर रही हूं। चुनाव के दौरान बक्सर की जनता ने जो अपार प्यार-दुलार व समर्थन जताया उसके लिए मैं आम जनता की आभारी हूं। उक्त बातें बक्सर नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद इशरत बानो ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कही।बता दें कि गुरूवार को उप मुख्य पार्षद ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी समीक्षा सिंह को कार्यालय में पहुंच गुरुवार को दिन के लगभग 2 बजे अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद नगर परिषद के उप चेयरमैन इशरत बानो ने अपने कार्यालय में प्रेस के साथ वार्ता आयोजित की। इशरत बानो के इस्तीफा की सूचना मिलते ही बिहार प्रदेश उपसभापति संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह मनेर नगर परिषद उपसभापति शंकर यादव पहुंच उन्हें फिलहाल इस्तीफा नहीं देने को लेकर काफी समझाया। इसके बाद भी इशरत बानो ने अपनी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत इस्तीफा के प्रति अधिग्रही और संघ के प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को अपना इस्तीफा गुरुवार को सौंप दिया। इस दौरान अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए इशरत बानो ने कहा कि उपचेयरमैन पद पर चुनाव के लिए बक्सर नगर परिषद की पूरी जनता के प्रति पूरी श्रद्धा और निष्ठा से आभार प्रकट करती हूं। उन्होंने कहा कि बक्सर की जनता के लिए मैं भावुक हूं।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार संबंधित कई मामलों के लिए सदन से आला अधिकारियों समेत बिहार सरकार को लगातार पत्राचार किया गया। जांच की मांग की गई, लेकिन हमलोगों को सिर्फ और सिर्फ निराशा हाथ लगी। पुख्ता सबूत के बाद भी हर बार मामले को दबाया गया। अपने आप को इस दलदल से बचाने के लिए इस्तीफा सबसे उचित फैसला है।