किला मैदान में लीगेसी वेस्ट वाले स्थल को बायोरेमेडियेशन के बाद समतल कर बिछाए पेवर ब्लॉक - डीएम
जिलाधिकारी सह जिला गंगा समिति के अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल के द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में की गई।
- डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई नमामि गंगे समिति की बैठक, लैंड फिल के लिए भी डीएम ने दिए निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
जिलाधिकारी सह जिला गंगा समिति के अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल के द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत जिला गंगा समिति की समीक्षा बैठक समाहरणालय कार्यालय कक्ष में की गई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर, डुमरांव एवं नगर पंचायत इटाढ़ी, ब्रह्मपुर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में लैंडफिल साइट पर कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला पदाधिकारी के द्वारा निरंतर अनुश्रवण के बाद उक्त चार नगर निकायों में लैंडफिल साइट का चयन कर कूड़ा निस्तारण प्रारंभ किया गया है। इसी संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत चौसा को निर्देश दिया गया कि अंचलाधिकारी, चौसा से समन्वय स्थापित करते हुए कूड़ा निस्तारण के लिए लैंडफिल साइट का चयन करना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर द्वारा बताया गया कि शहर में रात्रि में साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है एवं जगह-जगह पर कूड़ा पॉइंट्स को हटाकर चिन्हित लैंडफिल साइट पर कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को रात्रि में साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि किला मैदान में लीगेसी वेस्ट वाले स्थल को बायोरेमेडियेशन के बाद समतल करते हुए पेवर ब्लॉक लगाना सुनिश्चित करें, ताकि धार्मिक अनुष्ठानों, कार्यक्रमों के दौरान बसों, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की जा सकें।
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि विभाग द्वारा प्राधिकृत एजेंसी के माध्यम से सभी नालों में जाली लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि गंगा नदी में कूड़ा प्रवाहित नहीं हो सके एवं निर्देशों का अनुपालन किया जा सके। साथ ही इसका अनुश्रवण अपने स्तर से करने का निर्देश भी दिया।
बैठक में जिला परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालयों से संपर्क स्थापित करते हुए पौधरोपण का कार्य कराया गया है। इस संबंध में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पौधरोपण के लिए विभाग से प्राप्त लक्ष्य के आलोक में कार्य योजना समर्पित करेंगे।
जबकि परियोजना निदेशक, बुडको को नगर विकास विभाग एवं जिला परियोजना पदाधिकारी को एनएमसीजी से समन्वय स्थापित कर पूर्व में भेजे गए घाटों की स्वीकृति प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्देश दिया गया। परियोजना निदेशक, बुडको को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं सीवेज नेटवर्क की स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग से समन्वय स्थापित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति को निर्देशित किया कि कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर से समन्वय स्थापित करते हुए स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे। अंत में जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ता, डुमरांव को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया गया।
बैठक में नोडल पदाधिकारी जिला गंगा समिति, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, डुमरांव, चौसा, ब्रह्मपुर, इटाढी, जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति, परियोजना निदेशक बुडको के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।