चौंगाई में मनायी गयी सरदार हरिहर सिंह की पुण्यतिथि

चौंगाई में मनायी गयी सरदार हरिहर सिंह की पुण्यतिथि

केटी न्यूज/डुमरांव 

महान स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार हरिहर सिंह पुण्यतिथि चौंगाई के एक सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान समाजसेवियों ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें शाहाबादी शेर की संज्ञा देते हुए कहा कि वे अपने कार्यकाल में किसानों की कर्ज माफी किये, जिससे किसानों को बहुत राहत मिला।

सभा को संबोधित करते हुए जनशक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक रविंद्र सिंह शाहाबादी ने कहा कि सरदार हरिहर सिंह राजपूत समाज से होने के कारण उनकी सरकारी उपेक्षा हुई। इस महान विभूति की बिहार के किसी भी कोने में प्रतिमा स्थापित नही की गयी जबकि बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने माता-पिता का प्रतिमा स्थापित करवाया।

आज सरकार को शाहाबादी शेर की प्रतिमा नही लगाये जाने का जवाब देना चाहिए। सरदार साहब हर लोगों के दिल में बसे है। मौके पर जनशक्ति के बक्सर जिलाध्यक्ष राजन कुमार सिंह, नंदलाल पंडित, रजनीश प्रताप उर्फ गोलू, गोकुल ततवा, संतोष सिंह, किशोर सिंह, महंगू चौधरी, ददन कमकर, अनिल कुशवाहा, कामाख्या प्रसाद सहित अन्य शामिल थे।