हर्षाेउल्लास के साथ मना क्रिसमस का त्योहार, चर्च में जुटी भीड़

प्रभु यीशु की दुनिया सुंदर है। इसकी सुंदरता को बचाने का सभी दुनिया वाले संकल्प लें। विशेष प्रार्थना सभा के क्रम में शहर के पुराना भोजपुर स्थित कैथोलिक चर्च में फादर ने यह बातें सभी मसीहीजनों से कही। बुधवार की सुबह प्रार्थना सभा में तमाम मसीहीजन जुटे। सभी मंगलवार की मध्यरात्रि से ही क्रिसमस की खुशियों में सराबोर रहे।

हर्षाेउल्लास के साथ मना क्रिसमस का त्योहार, चर्च में जुटी भीड़

केटी न्यूज/डुमरांव

प्रभु यीशु की दुनिया सुंदर है। इसकी सुंदरता को बचाने का सभी दुनिया वाले संकल्प लें। विशेष प्रार्थना सभा के क्रम में शहर के पुराना भोजपुर स्थित कैथोलिक चर्च में फादर ने यह बातें सभी मसीहीजनों से कही। बुधवार की सुबह प्रार्थना सभा में तमाम मसीहीजन जुटे। सभी मंगलवार की मध्यरात्रि से ही क्रिसमस की खुशियों में सराबोर रहे। मध्यरात्रि की विशिष्ट प्रार्थना और सबसे महत्वपूर्ण पूजा कार्यक्रम के बाद बुधवार की सुबह एक अलग ही खुशी लेकर आई। दर्शन के लिए मसीहीजनों समेत अन्य श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अपने प्यारे प्रभु यीशु के धरा पर अवतरण पर इसाई मतावलम्बियों ने भव्य स्वागत किया। जिले के विभिन्न गिरिजाघरों में क्रिसमस परंपरागत उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने कैंडल जलाकर और गौशाला में माता मरियम व प्रभु यीशु की पूजा कर उत्सव को चरम पर पहुंचाया। उत्साही महिला-पुरुषों और बच्चों ने कैरोल गान भी किया। इसाई धर्मावलम्बी एकाकार होकर प्रभु यीशु की प्रार्थना करते रहे और उनकी उपस्थिति में फादर ने देश एवं दुनिया में शांति बनी रहे, दुनिया की सुंदरता बरकरार रहे, सभी में प्रेम और भाईचारा हो आदि भावों से भरी प्रभु से कामना की। साथ ही सभी के अमन-चौन तथा समाज में शांति के लिए श्रद्धालुओं ने भी प्रार्थना की।

 मेरी क्रिसमस कह बधाई देने का लगा रहा तांता

मेरी क्रिसमस और हैप्पी क्रिसमस कह कर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। चर्च परिसर में बनाए गये आकर्षक गौशाला के आगे सभी झूम-झूम कर बालक यीशु की बलाएं लेते दिखे। क्रिसमस डे पर हर तरफ उल्लास और खुशी का माहौल बना रहा। बिजली की झालरों और रंग बिरंगी लाइटों से सजे चर्च परिसर में बस खुशियां और आनन्द ही दिखता रहा। लोगों ने प्लम केक तैयार किया। प्रभू यीशु के जन्म पर इसे काटा और आपस में बांट कर खाया।

’ युवाओं की भीड़ से पटा रहा चर्च परिसर

पुराना भोजपुर स्थित कैथोलिक चर्च में सबसे ज्यादा युवाओं की भीड़ रही। प्रे करने के बाद युवाओं की टोलियों ने खूब मस्ती की। चर्च के बाहर मेले जैसी भारी भीड़ रही। यहां प्रभु की प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर सभी ने सभी के बीच भाईचारे बना रहे और अमन-चौन की कामना की। प्रे के बाद बड़ों के साथ-साथ बच्चों ने भी केक और चाट-पकौड़े आदि का लुत्फ उठाया। बाजार में लोगों ने केक और पेस्टी खाए। डोसा, बर्गर, चाट, गोलगप्पे इत्यादि का व्यंजनों का भी मजा लिया।