भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर झारखंड निवासी फुफेरे भाइयों की मौत
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पास मंगलवार की शाम भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर दो फुफेरे भाईयों की मौत हो गई।
केटी न्यूज़/आरा
आरा। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पास मंगलवार की शाम भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर दो फुफेरे भाईयों की मौत हो गई। मृतकों में झारखंड के गोंडा जिले के महगामा गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद देव (69 वर्ष) और बैजनाथ प्रसाद गुप्ता (64 वर्ष) शामिल हैं। बैजनाथ प्रसाद गुप्ता हाल ही में कोल इंडिया ईसीएल में फोरमैन इंचार्ज के पद से रिटायर हुए थे, जबकि सत्येंद्र प्रसाद हार्डवेयर की दुकान चलाते थे।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि दोनों भाई भागलपुर जंक्शन से थर्ड एसी में सवार होकर उज्जैन के व्यासनंद बाबा के सत्संग में जा रहे थे। आरा स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर पानी लेने के लिए उतरे, लेकिन जब वे वापस चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, तभी असंतुलित होकर गिर गए। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरा रेल पुलिस ने उनकी पहचान आधार कार्ड के जरिए की और परिजनों को सूचित किया।
परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। इसके बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव झारखंड ले जाया गया। मृतकों के परिवार में भारी शोक का माहौल है। बैजनाथ प्रसाद गुप्ता के परिवार में पत्नी रंभा गुप्ता और तीन पुत्र हैं, जबकि सत्येंद्र प्रसाद देव की पत्नी सुशीला देवी और एक पुत्र अमर कुमार है।