भोजपुर में विषैले सांप के डसने से अधेड़ की मौत,

भोजपुर में विषैले सांप के डसने से अधेड़ की मौत,

भोजपुर में विषैले सांप के डसने से अधेड़ की मौत,

तरारी थाना क्षेत्र के कुसम्ही गांव में शुक्रवार की दोपहर घटी घटना

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के कुसम्ही गांव में शुक्रवार की दोपहर विषैले सांप के डंसने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि झाड़-फूंक के चक्कर में ही अधेड़ की जान चली गई। 

जानकारी के अनुसार मृतक तरारी थाना क्षेत्र के कुसम्ही गांव वार्ड नंबर 3 निवासी रामनाथ राम का 50 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार राम था। मृतक के भतीजे बृजेश कुमार राम ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह गांव के दक्षिण स्थित अपने खेत में धान का बीज छीटने गए थे। उसी दौरान विषैले सांप ने उन्हें डस लिया। वे बेहोश होकर खेत में गिर पड़े। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें आनन-फानन में झाड़-फूंक कराने के लिए बक्सर जिला के सरैया बाजार स्थित कंजिया ठाकुर बाबा के पास ले गए। घंटों झाड़-फूंक कराने के बाद भी जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन उन्हें आरा सदर अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराया। बता दें कि इस झाड़-फूंक के चक्कर में ही कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। बावजूद लोग लोग इससे बाज नहीं आ रहे हैं। मृतक के परिवार में पत्नी माधुरी देवी, तीन पुत्र राजेंद्र, रविंद्र, जायसवाल व दो पुत्री निशा एवं मनीषा है। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। पत्नी माधुरी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।