शादी के लिए लड़की देखने गांव आए युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत

शादी के लिए लड़की देखने गांव आए युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत

जेसीबी द्वारा काटी गयी मिट्टी के कारण बने गड्ढे में डूबने के कारण हुआ हादसा

केटी न्यूज/आरा

जिले के बड़हरा के सिन्हा ओपी क्षेत्र के ज्ञानपुर गांव स्थित गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत हो गयी। घटना तब हुई जब वह नहाने के गंगा नदी में उतरा था। जहा वह जेसीबी द्वारा काटी गयी मिट्टी के कारण बने गहरे गड्ढे में डूब गया। घटना को लेकर देर तक अफरा-तफरी मची रही। मृत चालक सिन्हा ओपी क्षेत्र के बालूचक गांव निवासी भुअर माली का दीपचंद माली था। जो राजस्थान स्थित फैक्ट्री में काम करता था और शादी के लिए लड़की देखने के लिए गांव आया था। 

मृतक के भाई दुलारचंद ने बताया कि उसकी शादी तय हो रही थी। उसके लिए वह 15 दिन पूर्व लड़की देखने राजस्थान से गांव आया था। बुधवार की सुबह नहाने के लिए पैदल ज्ञानपुर गांव स्थित गंगा घाट पर गया था। नहाने के दौरान वह जेसीबी द्वारा मिट्टी की कटाई के कारण बने गड्ढे में चला गया। उससे वह गंगा में डूब गया और उसकी मौत हो गई। बाद में मौजूद लोगों की सूचना उसके परिजनों को दी। तब परिजन पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को गंगा नदी से निकाला गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों ने बताया कि उसने गंगा नदी में नहाने से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया था। उसमें वह दिखाया था कि वह कहां जा रहा है। बताया जाता है कि युवक अपने चार भाइयों में छोटा था। उसके परिवार में मां उषा देवी भाई रूपचंद, फूलचंद और दुलारचंद है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां उषा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।